November 22, 2024

IRCTC ने बदला टिकट बुकिंग का तरीका, 2 मिनट में निपटाएं ये काम, वरना नहीं बुक कर पाएंगे रेल टिकट

0

नई दिल्ली
 अगर आप रेल से सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर हैं। ट्रेन बुकिंग के ऑनलाइन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अगर आप IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट ने टिकट बुकिंग से पहले यात्रियों को कुछ जरूरी स्टेप्स पूरे करना अनिवार्य कर दिया है।
 
IRCTC से बदला नियम
आईआरसीटीसी ने ऐप और वेबसाइट के जरिये ट्रेन बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। IRCTC ने टिकट बुकिंग से पहले यूजर्स के लिए अकाउंट वैरिफाई करना अनिवार्य कर दिया है। यानी बिना अकाउंट वैरिफाई किए आप ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग नहीं कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ग्राहकों को ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग से पहले अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वैरिफाई करने को कहा है।
 
बिना ये काम किए नहीं बुक होगा टिकट
IRCTC ने स्पष्ट कहा है कि बिना ईमेल आईडी और मोबािल नंबर को वैरिफाई किए हुए आप टिकटों की बुकिंग नहीं कर पाएंगे। अगर आपने लंबे वक्त से IRCTC से टिकट बुकिंग नहीं की है तो बिना देर किए पहले अपना अकाउंट वैरिफाई करवाएं और फिर टिकट बुकिंग करें। ये काम आप मात्र 2 मिनट में कर सकते हैं।

 

IRCTC के अकाउंट वैरिफाई करने के लिए आप आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करें।
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाले और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें।
इस बटन पर क्लिक करने के आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP भरकर सब्मिट करें।
इसके बाद ईमेल पर आया वैरिफिकेशन कोड डालें और सब्मिट करें।
बस हो गया आपका मोबाइल और ईमेल वैरिफिकेशन। इसके बाद आप आसानी से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *