November 12, 2024

कोहरे का कहर बदला ट्रेनों का टाइम टेबल, केरल एक्सप्रेस 13 घंटे लेट; कई रेल रि-शेड्यूल

0

ग्वालियर

सर्दी के मौसम में उत्तर भारत में कोहरे के कारण पिछले चार दिनों से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों की है। हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर भार कम करने के लिए ट्रेनों को रि-शेड्यूल किया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनें घंटों की देरी से ग्वालियर आ रही हैं।

प्रीमियम ट्रेनों का संचालन भी कोहरे के असर से अछूता नहीं है। गतिमान एक्सप्रेस, वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी घंटों की देरी से ग्वालियर स्टेशन पहुंची। दृश्यता कम होने का सबसे ज्यादा असर केरला और गीता जयंती एक्सप्रेस पर पड़ा। 

दिल्ली की ओर से केरला एक्सप्रेस 13:20 घंटे की देरी से आई। वहीं कुरुक्षेत्र से खजुराहो के बीच चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस भी 11:11 घंटे की देरी से ग्वालियर स्टेशन पहुंची। इस दौरान उन यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना जिनके पास ग्वालियर में रुकने का ठिकाना नहीं था और उन्हें इन ट्रेनों से आगे के लिए सफर करना था। ऐसे यात्री स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंतजार करते रहे।

नई दिल्ली की ओर से ये ट्रेनें हुईं लेट

  • -गतिमान एक्सप्रेस-3:17 घंटे
  • -वंदे भारत एक्सप्रेस-3:28 घंटे (दिल्ली में रि-शेड्यूल)
  • -मुंबई राजधानी-2:22 घंटे (दिल्ली में रि-शेड्यूल)
  • -शताब्दी एक्सप्रेस-4:10 घंटे
  • -नांदेड़ एक्सप्रेस-9:18 घंटे
  • -पातालकोट एक्सप्रेस-3:21 घंटे
  • -एपी एक्सप्रेस-3:20 घंटे (दिल्ली में रि-शेड्यूल)
  • -केरला एक्सप्रेस-13:20 घंटे-तमिलनाडु एक्सप्रेस-3:38 घंटे
  • खजुराहो इंटरसिटी-2:53 घंटे
  • -हमसफर एक्सप्रेस-6:09 घंटे
  • -सचखंड एक्सप्रेस-7:22 घंटे
  • -मंगला एक्सप्रेस-5:03 घंटे
  • -तेलंगाना एक्सप्रेस-2:06 घंटे
  • -कर्नाटका एक्सप्रेस-7:49 घंटे
  • -उत्कल एक्सप्रेस-2:50 घंटे
  • -अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस-4:22 घंटे
  • -पंजाब मेल-6:37 घंटे
  • -मालवा एक्सप्रेस-2:26 घंटे
  • -दक्षिण एक्सप्रेस-3:12 घंटे
  • -गोंडवाना एक्सप्रेस-5:11 घंटे
  • -झेलम एक्सप्रेस-3:51 घंटे
  • -स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस-5:11 घंटे
  • -साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस-3:11 घंटे-महाकौशल एक्सप्रेस-2:54 घंटे

श्रीधाम एक्सप्रेस-7:51 घंटे-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस-8:04 घंटे-जीटी एक्सप्रेस-3:17 घंटे-ताज एक्सप्रेस-4:53 घंटे-गीता जयंती एक्सप्रेस-11:11 घंटे-अंडमान एक्सप्रेस-2:48 घंटेझांसी की ओर से ये ट्रेनें हुईं लेट-शताब्दी एक्सप्रेस-3:34 घंटे-एपी एक्सप्रेस-3:43 घंटे-गतिमान एक्सप्रेस-1:44 घंटे-दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस-5:19 घंटे-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-6:00 घंटे-सचखंड एक्सप्रेस-3:44 घंटे-कर्नाटका एक्सप्रेस-3:42 घंटे-केरला एक्सप्रेस-4:17 घंटे-मंगला एक्सप्रेस-2:24 घंटे-कोल्हापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस-8:32 घंटे-उत्कल एक्सप्रेस-5:20 घंटे-महाकौशल एक्सप्रेस-3:39 घंटे-हीराकुंड एक्सप्रेस-3:52 घंटे-गीता जयंती एक्सप्रेस-7:39 घंटे-श्रीधाम एक्सप्रेस-3:16 घंटे  

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

दिल्ली में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिस कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो के बराबर रही। इस कारण हवाई एवं रेल सेवायें प्रभावित हुईं। सुबह के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री और अधिकतम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रहने के बीच मौसम विभाग ने सुबह आठ बजे ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी कर दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और उड़ानों में देरी हो रही है। इसके अलावा कई उड़ानें कैंसिल भी हो सकती हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के रूट बदले जा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मौसम केंद्र सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई, वहीं पालम में यह 125 मीटर रही। कोहरे के कारण दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर आने वाली लगभग 25 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।

एयर इंडिया ने दी खास सुविधा

एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों फ्लाइट अगर कोहरे के कारण लेट होती है तो वे बिना किसी किराये के अपनी बुकिंग को दोबारा फिक्स या कैंसिल कर सकते हैं। एयरलाइन का यह प्रस्ताव पिछली सर्दी में पेश ‘फॉगकेयर’ पहल के तहत दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *