September 23, 2024

ब्रिटेन का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर पोर्टस्माउथ बंदरगाह पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2017 में हुआ था लान्च

0

लंदन
 ब्रिटेन का सबसे बड़ा वारशिप, एयरक्राफ्ट कैरियर 'HMS Prince of Wales'  दुर्घटना का शिकार हो गया। दक्षिण इंग्लैंड के पोर्टस्माउथ बंदरगाह (Portsmouth port) से निकलते ही वारशिप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह जानकारी ब्रिटेन की एक मीडिया रिपोर्ट ने दी। इसे पहली बार साल 2017 में लान्च किया गया था। शाही नौसेना के प्रवक्ता ने UK डिफेंस जर्नल को बताया, 'HMS प्रिंस आफ वेल्स दक्षिण तट पर अभ्यास इलाके में रखा गया था और मेकैनिकल खराबी आने की वजह से उसका जांच किया जा रहा था।'

3.5 बिलियन डालर, 65,000 टन भारी वारशिप अमेरिका में चार महीने की तैनाती के लिए भेजा जा रहा था तभी यह घटना हुई और अब दक्षिणी तट पर Isle of Wight के पास पड़ा है। नेवी लुकआउट आनलाइन पब्लिकेशन के अनुसार वारशिप के शाफ्ट में खराबी आई थी जिसकी जांच गोताखोर कर रहे थे। एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले साल 2020 में भी नाटो के फ्लैगशिप कैरियर HMS Prince of Wales के इंजन रूम में पानी भर जाने से यह छह माह तक बंद पड़ा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *