September 23, 2024

नवगठित नगर परिषदों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 15 जुलाई से

0

भोपाल

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवगठित नगरपालिका परिषद मलाजखंड, (जिला बालाघाट) एवं नव गठित नगर परिषद, अमलाई (जिला-अनूपपुर), देवरी (जिला-रायसेन), सरई एवं बरगवां (जिला- सिंगरौली), कर्रापुर (जिला- सागर) और पुनासा (जिला-खण्डवा) की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण – 2022 का कार्य 15 जुलाई से 4 अगस्त तक किया जाना है।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बालाघाट, खण्डवा, अनूपपुर, सिंगरौली, सागर एवं रायसेन के कलेक्टर्स को इस संबंध में निर्देश दिये हैं।

नवगठित नगरपालिका परिषद मलाजखंड एवं 6 नगर परिषदों में निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2022 की संदर्भ तारीख के आधार पर मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्य 4 अगस्त तक पूर्ण होगा। आयोग द्वारा इस संबंध में कार्यक्रम जारी किया गया है।

आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई को कंट्रोल टेबल तैयार कर मतदान केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा। मतदान केन्द्रों की ईआरएसएस में प्रविष्टि कर वार्डों से लिंक करने का कार्य एवं कंट्रोल टेबल के अनुसार मतदाता को वार्डों में शिफ्ट करने का कार्य 16 जुलाई को, वार्डों में शिफ्ट किये गये मतदाताओं की चेकलिस्ट की जाँच एवं एकीकरण कर प्रारूप मतदाता सूची की फोटोरहित एवं फोटो सहित पी.डी.एफ. तैयार कर डुप्लीकेट सूची उपलब्ध कराने का कार्य 18 जुलाई को, फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन एवं राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने का कार्य तथा प्रमाण-पत्र स्केन कर अपलोड करने का कार्य 19 जुलाई को होगा। दावे-आपत्ति 19 से 26 जुलाई तक अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे। दावे- आपत्ति पत्रों का निराकरण 30 जुलाई को किया आएगा। निराकृत दावा-आपत्ति आवेदन-पत्रों की ईआरएमएस में प्रविष्टि एक अगस्त तक की जाएगी। चेकलिस्ट तैयार कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपने का कार्य एवं उसकी जाँच कर ईआरएमएस में त्रुटि सुधार का कार्य 2 अगस्त को किया जाएगा।

फोटोयुक्त और फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को जनरेट करने का कार्य, फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड करना एवं फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची को मुद्रित कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 3 अगस्त को उपलब्ध कराया जाएगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन एवं राजनीतिक दलों को 4 अगस्त को उपलब्ध कराया जाएगा। फोटोरहित अंतिम मतदाता सूची की सीडी विक्रय के लिये 4 अगस्त को उपलब्ध कराई आएगी। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची के सार्वजनिक प्रकाशन का प्रमाण-पत्र स्केन कर 4 अगस्त को अपलोड किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed