November 23, 2024

अजमेर : रविवार को 11 से 2 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट, परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने लिया फैसला

0

अजमेर.

अजमेर सम्भाग के जिला मुख्यालय अजमेर में रविवार सात जनवरी को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। अजमेर सम्भागीय आयुक्त डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) की गोपनीयता बनाए रखने के लिए अजमेर सम्भाग के जिला मुख्यालय अजमेर में रविवार 7 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक इन्टरनेट बन्द रहेगा।

इस दौरान 2जी, 3जी, 4जी, 5जी, इन्टरनेट सेवा, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाटसएप, फेसबुक, ट्वीटर अन्य सोशल मीडिया सेवा अस्थाई रूप से निलम्बित रहेगी। वॉइस कॉल, ब्रॉड बैंड एवं लीज लाइन डाटा की सुविधा इससे अप्रभावित रहेगी।

आरपीएससी के आस-पास धारा 144 लागू

राजस्थान लोक सेवा आयोग से 300 मीटर दूरी के लिए धारा 144 लागू की गई है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक संस्था होने से उसके परिधि क्षेत्रा में धरना प्रदर्शनकारियों के प्रवेश को निषिद्ध रखने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निषिद्ध किए जाने की आवश्यक्ता है। आयोग भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों से राजस्थान लोक सेवा आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की न केवल गरिमा को ठेस पहुंचती है बल्कि संस्था के दैनिक कार्य भी बाधित होते हैं। इसे रोका जाना आवश्यक प्रतीत होता है। अतः धारा 144 के अन्तर्गत राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय अजमेर की बाह्य चार दिवारी के 300 मीटर परिधि क्षेत्रा की सीमाओं के अंदर निषेधाज्ञ लागू कर प्रतिबन्ध लगाए गए हैं।

प्रतिबंधित क्षेत्रा में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति इकठ्ठे होकर किसी भी प्रकार का जमाव, धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी आदि नहीं कर पाएंगे। न ही प्रतिबंधित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग ही कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *