Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी नहीं यूज करेंगे स्मार्टफोन, क्यों लिया यह फैसला?
अयोध्या
अयोध्या में अगले कुछ दिनों में होने जा रहे रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सुरक्षा तैयारियां चाकचौबंद रहेगी। मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वहां पर कई लेयर में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। डीजीपी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वहां तैनात होने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को स्मार्ट मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि समारोह के ठीक चार दिन बाद होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी सुरक्षाकर्मियों को स्मार्ट मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी।
पूरे मंदिर क्षेत्र को रेड और येलो जोन में बांटा गया है
राम मंदिर परिसर के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे क्षेत्र को रेड और येलो जोन में बांटा गया है। राम जन्मभूमि परिसर को रेड जोन में रखा गया है। सीआरपीएफ की 6 कंपनी, पीएसी की 3 कंपनी, एसएसएफ की 9 कंपनी, 300 पुलिस कर्मी, 47 फायरफाइटर, 38 एनडीआरएफ कर्मी और 40 रेडियो पुलिस कर्मियों को राम मंदिर और उसके परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अयोध्या की सुरक्षा के लिए 90 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें सुरक्षा उपकरणों पर खर्च होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या में एआई आधारित प्रणाली भी लागू की जाएगी।
कमांडो के अलावा ATS और STF की भी तैनाती
बम निरोधक दस्ते की दो टीमें, तोड़फोड़ रोधी दस्ते की दो टीमें और पीएसी की एक कमांडो यूनिट, एटीएस और एसटीएफ की एक-एक यूनिट, एनएसजी समेत केंद्रीय एजेंसियों की भी तैनाती की जाएगी। येलो जोन में कनक भवन और हनुमानगढ़ी इलाके की सुरक्षा रहेगी। येलो जोन में सुरक्षा तैनाती में 34 सब-इंस्पेक्टर, 71 हेड कांस्टेबल और 312 कांस्टेबल शामिल होंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे होगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पीएम की अपील के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12.20 बजे होगी। इसके बाद लोगों को आरती, मोहल्लों और बाजारों में प्रसाद बांटना और सूर्यास्त के बाद दीपक जलाना चाहिए।”
ट्रस्ट ने समारोह के लिए सभी संप्रदायों के 4,000 संतों को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वाराणसी के वैदिक पुजारी, लक्ष्मी कांत दीक्षित, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मुख्य अनुष्ठान कराएंगे।