September 24, 2024

स्पिनर अश्विन ने किया वॉन के ‘अंडरअचीवर्स’ वाले बयान पर पलटवार

0

नई दिल्ली.
भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की टीम इंडिया को 'अंडरअचीवर्स' करार देने वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है, इस पर विचार करते हुए इस तरह की टिप्पणी से उन्हें हंसी आती है। माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट श्रृंखला के बीच फॉक्स क्रिकेट पर एक पैनल चर्चा के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ के एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की थी।

वॉन ने कहा था, "भारत दुनिया की एक ऐसी टीम है जिसने पिछले कुछ सालों में अपनी क्षमता से काफी कम उपलब्धि हासिल की है। अगर आप उनके रिकॉर्ड्स को उठाकर देखें तो उन्होंने कोई बड़ा इवेंट नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया में यहां पर वो टेस्ट सीरीज जीते थे लेकिन इसके बाद आईसीसी इवेंट हो या साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज, उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा है। वो वनडे वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाए।

वॉन की इस टिप्पणी के जवाब में अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अश्विन ने तीखी प्रतिक्रिया जारी की और टेस्ट प्रारूप में भारत की जबरदस्त सफलता की ओर इशारा किया। अश्विन ने कहा, "माइकल वॉन ने पहले टेस्ट के बाद बयान दिया था कि भारत कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम है। यह सच है कि हमने पिछले कुछ सालों में कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। हम अपने आपको क्रिकेट का पावरहाउस कहते हैं। हमारी टेस्ट टीमों ने विदेशी धरती पर काफी अच्छा किया है। हमने कई बेहतरीन रिजल्ट्स देखे हैं।

"माइकल वॉन के इस बयान के बाद हमारे देश के भी कई सारे एक्सपर्ट्स ने भारतीय टीम के ऊपर सवाल उठाने शुरु कर दिए। मुझे इन बयानों पर हंसी आ रही है।" 37 वर्षीय ऑफ स्पिनर का मानना है कि भारतीय टीम के आलोचक अक्सर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिससे वे टीम द्वारा हासिल किए गए कई अच्छे परिणामों को नजरअंदाज कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *