November 23, 2024

सिरोही : ग्रामीणों ने राशन डीलर पर राशन नहीं देने का लगाया आरोप, अगले हफ्ते दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

0

सिरोही.

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत भैसासिंह में ग्राम आम्बा व भैसासिंह गांव की राशन की दुकान इन दोनों ग्रामदानी गांवों में संचालित होनी चाहिए थी। आज तक मावल में संचालित हो रही है। यह ग्राम पंचायत क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर से ज्यादा दूर है। ग्रामीणों को वहां जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 27 व रेलवे लाइन को पार करके जाना पड़ता है।

इससे हमेशा दुघर्टना व जनहानि का भय बना रहता है। वर्तमान राशन डीलर भी स्थानीय पंचायत का निवासी नहीं है। जिसके कारण लोगों को समय से राशन उपलब्ध नहीं हो पाता है। काफी समय से राशन डीलर द्वारा गेहूं का गबन किया जा रहा है। लोगों को 3-4 महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है, इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा कोई कारवाई नहीं होने पर एक हफ्ते बाद ग्राम पंचायत पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर राजू, समा, छगन, सामीरा, सदलाराम एवं नोपाराम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *