September 28, 2024

बंच आॅफ फूल्स, नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी ने मिलकर नरैया तालाब में किया सफाई के लिए श्रमदान

0

रायपुर
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आज शहरी स्वच्छता में अपना योगदान देते हुए युवाओं की संस्था बंच आॅफ फूल्स  ने  नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी के साथ प्राचीन नरैया तालाब और नरहरेश्वर मंदिर प्रांगण की सफाई  की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कैंपेन से जुड़कर नगर निगम कमिश्नर व रायपुर स्मार्ट सिटी के एम डी  अबिनाश मिश्रा , बंच आॅफ फूल्स के फाउंडर सतीश भुवालका , शहीद संजय यादव हायर सेकंडरी स्कूल की  एन सी सी कैप्टन डॉली यादव के साथ शहरवासी अपने बच्चों और परिवार के साथ शामिल हुए।

बंच आॅफ फूल्स शहरी स्वच्छता गतिविधियों में निरंतर योगदान देती है। निगम के सहयोग से जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत आज अल सुबह इस साफ सफाई कार्यक्रम में सभी शामिल हुए। दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग , तालाब और परिसर की सफाई आज सबने मिलकर की। इस मौके पर अपर आयुक्त विनोद पांडेय, जोन कमिश्नर  रमेश जायसवाल, रायपुर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ,स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी रघुमणि प्रधान,सहायक नोडल अधिकारी योगेश कड़ु, जोन 6 के कार्यपालन अधिकारी अतुल चोपड़ा सहित स्वच्छता अमला शामिल हुआ। इस अवसर पर शामिल युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *