March 11, 2025

मतदाता सूची में आधार संग्रहण शतप्रतिशत जिला में सुआ अव्वल विनोद पटेल टापर हुए

0

अमरपाटन
माननीय अनुराग वर्मा कलेक्टर महोदय जिला सतना के आदेशानुसार, माननीय अनुविभागीय अधिकारी एस डी एम, माननीय तहसीलदार अमरपाटन जिला सतना के मार्गदर्शन में मतदान केंद्र 39 के विनोद कुमार पटेल प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुआ सगरा टोला संकुल केन्द्र शास कन्या उच्तार माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन  बी एल ओ ने मतदान केंद्र में मतदाता सूची में 1148 मतदाताओं का सौ प्रतिशत शतप्रतिशत आधार संग्रहण लिंक करवाऐ है जो कि अमरपाटन जिला सतना में सबसे अधिक मतदाताओं का आधार संग्रहण लिंक करवा करके अमरपाटन जिला सतना में अव्वल प्रथम स्थान हासिल किए हैं।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन ने विनोद कुमार पटेल बी एल ओ को बधाई देते हुए कहें है शिक्षा विभाग की शान जान है कोई भी कार्य सौपो इमानदारी और लगन के साथ करते हैं। सी एल सिहं बाघेल बीआरसी अमरपाटन जिला सतना ने बहुत बहुत बधाइयाँ देते हुए कहा है कि पटेल जी को वैसे नेहरू युवा केंद्र सतना, निवर्तमान कलेक्टर महोदय , निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर कई बार सम्मानित कर चुके हैं।

निवर्तमान एसडीएम रिशव गुप्ता ने भी शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने पर भी सम्मानित कर चुके हैं। शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत, निर्वाचन कर्यो एवं  कोरोना काल हो सभी सामाजिक कार्यों में प्रचार प्रसार जागरूकता अभियान शासकीय कार्यो में विशेष सहयोग  योगदान  हमेशा रहता है शिक्षा विभाग मे विनोद कुमार पटेल के कार्यो की काफी तरीफ हो रही है अव्वल प्रथम स्थान आने पर  पुरे गाँव में खुशी का महौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *