September 22, 2024

कांग्रेस के लिए अच्छे हैं चुनाव, अध्यक्ष पद की रेस में उतरने के सवाल पर बोले शशि थरूर

0

नई दिल्ली
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद पार्टी के एक और सीनियर नेता सुर्खियों में हैं। इस बार कांग्रेस छोड़ने की बात तो नहीं है लेकिन पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मची गहमागहमी की है। दरअसल, कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने अखबार में एक लेख लिखा है, जिसे लेकर उनके पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। थरूर से इस बारे में मंगलवार को सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है।

शशि थरूर से पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरे पास कमेंट करने के लिए कुछ नहीं है। मैंने अपने आर्टिकल में जो लिखा है, उसे स्वीकार करता हूं। वह यह है कि कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव अच्छी बात होगी।'

'पार्टी में दर्जन भर सीटों पर होना चाहिए चुनाव'
लेख में थरूर ने कहा है कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'एआईसीसी और पीसीसी प्रतिनिधियों से लिए पार्टी के सदस्यों को यह फैसला लेने देने कि इन अहम पदों पर पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, इससे आने वाले नेताओं के समूह को वैध बनाने और पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उन्हें विश्वसनीय जनादेश देने में मदद मिलेगी।'

'नए अध्यक्ष का चुनाव करना पुनरुद्धार की शुरुआत'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2020 में पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधारों की मांग करने वाले 23 नेताओं के समूह में शशि थरूर शामिल रहे हैं। तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, 'एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना पुनरुद्धार की ओर एक शुरुआत है, जिसकी कांग्रेस को सख्त जरूरत है। मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव के लिए कई उम्मीदवार सामने आएंगे। पार्टी और देश के लिए अपने विचारों को सामने रखना निश्चित तौर पर जनहित को जगाएगा। हालांकि, पार्टी को पूरी तरह से पुनर्जीवित करने की जरूरत है लेकिन नेतृत्व के जिस पद को तत्काल भरने की जरूरत है वह स्वाभाविक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पद है।'

17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक 24 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी और एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा। नामांकन की आखिरी तिथि 30 सितंबर होगी। इस अवधि के दौरान सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन पत्र आठ अक्टूबर तक वापस लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *