अयोध्या राम मंदिर : दौसा की धोली मीणा ने मचाई यूरोप में राम नाम की धूम, विदेशी बोले – जय श्रीराम
जयपुर.
देश में भले ही कुछ लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं लेकिन इन दिनों यूरोप में जय श्रीराम के नारे गूंजे रहे हैं। दौसा की बहू धोली मीणा जो कि यूरोप में रहकर भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए जानी जाती हैं, ने इन दिनों यूरोपीय लोगों को भी राम नाम जपना सिखा दिया है, जिसके चलते विदेशी धोली के राम नाम जप में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भक्ति मार्ग माल्टा के तत्वावधान में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना में कई विदेशी भक्तों ने भाग लिया। धोली ने बताया कि उन्होंने सभी उपस्थित सनातन प्रेमियों को 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जानकारी दी। इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। यूरोप के लातविया देश से आए आचार्य जी भी इस दौरान वहां उपस्थित थे। धोली ने बताया कि उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारी संस्कृति का इतना मान-सम्मान किया जा रहा है।