November 25, 2024

महिला से मार पीट जाति सूचक शब्दों का प्रयोग, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दर्ज मामले पर नही हुई उचित कार्यवाही

0

सम्नापुर थाने से कोई भी कार्यवाही न होने से पीड़िता पहुंचे महिला थाना  

डिंडोरी
डिंडोरी हालाकि की यह कोई पहला मामला नहीं है। जहा शिकायत कर्ता को संतोष जनक कार्यवाही न होने से पीड़ित परिवार को मुश्किलों का सामना ना करना पडा हो बहुत से मामलों देखा गया है की स्थानीय थाने में कार्यवाही न होने से पीड़िता परिवार बहुत से समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है जिससे यह प्रतीत होता है की उक्त स्थान पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा शिकायतो पर अनदेखा किया जाता है।आखिर   ऐसा क्यों यह एक चिंता का विषय है।क्योंकि लोग थाने का सहारा न ले तो कहा जाए । ऐसा ही मामला सामने आया है जहा फरियादी द्वारा लगातार फरियाद करने के बावजूद समस्या का समाधान न होने से पीड़िता परिवार को जिला मुख्यालय महिला थाने की शरण लेनी पड़ी यह मामला है

शिकायत पत्र के लेख अनुसार समनापुर थाना अंतर्गत निवासी महिला भावना उद्ददे ने थाने में आवेदन देकर जानकारी दी थी कि समनापुर निवासी अनिल गुप्ता द्वारा दिनांक 16 जनवरी दिन मंगलवार को जब मैं घर में अकेली थी तब अनिल गुप्ता के द्वारा जेसीबी लगाकर काम करवाया जा रहा था जिसके कारण हमारे घर की बाउंड्री वॉल हिलने लगी जिस पर मैंने विरोध किया जब मैं ने इस बात का विरोध किया तो अनिल गुप्ता द्वारा मेरे साथ गाली गलौज और बाल पड़कर खींचा गया। अनिल गुप्ता द्वारा गंदी गंदी गाली दी गई और मुझे कोठे में बिठालने को कहा गया । जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई है अनिल गुप्ता द्वारा आए दिन मुझे और मेरी बहन को परेशान किया जाता है।इतना ही नहीं उसके द्वारा खुलेआम धमकी दी जाती है कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते ना ही कोर्ट कचहरी मेरा कुछ कर सकती। मौके पर मधु सोनू बछलहा निवासी समनापुर तथा धर्मेंद्र पिता आनंद दास निवासी समनापुर मौजूद थे। जिसकी शिकायत दिनांक 17 जनवरी दिन बुधवार को हमारे द्वारा समनापुर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। परंतु अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण आज  डिंडोरी महिला थाने में आकर शिकायत दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *