रजिस्ट्रियों के लिए गणेश चतुर्थी पर बढ़े स्लॉट, दोपहर तक नहीं खुला ऑफिस
भोपाल
राजधानी में त्योहारी सीजन में लगातार रजिस्ट्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर पंजीयन विभाग जनसुविधा को लेकर निर्णय ले रहा है। अब गणेश चतुर्थी में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त बढ़ने पर पंजीयन विभाग ने स्लॉट की संख्या बढ़ा दी है। अभी तक प्रत्येक सब रजिस्ट्रार यानी उप पंजीयक को 50 स्लॉट दिए गए थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 55 कर दिया गया है। यह संख्या बढ़ने से अब राजधानी में एक दिन में रजिस्ट्री अथवा पंजीयन कराने के करीब 715 स्लॉट बुक किए जा सकेंगे।
दरअसल, गणेश चतुर्थी के शुभ मुहुर्त पर प्रॉपर्टी के बाजार में उठाव देखा जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचते हैं। इसमें ऐसे लोग भी शामिल होते हैं, जो बाहर से रजिस्ट्री या अन्य दस्तावेज पंजीबद्ध कराने भोपाल आते हैं। लेकिन दोपहर तक आॅफिस नहीं खुला।