November 24, 2024

वृक्षारोपण कर मनाया जनपद सदस्य रावेन्द्र सिंह ने जन्मदिन, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

0

 

सतना/कोटर
11 जुलाई को रावेन्द्र सिंह पटवारी जी नवनियुक्त जनपद सदस्य वार्ड क्र. 5 रामपुर बघे. के जन्मदिन के पावन शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम ग्रह ग्राम अबेर में शासकीय स्कूल एवं पेट्रोल पंप में अपना जन्मदिन पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को बढावा देने हेतु ईको फ्रेंडली तरीके से मनाया।

बढ़ती गर्मी और प्रदूषण बढ़ने का एक बढ़ा कारण है पेड़ों का लगातार कम होना। सतना जिला में भी विकास के नाम पर की पेड़ काटे गए। जिससे शहर का तापमान बढ़ रहा है। लेकिन कुछ ऐसा लोग भी हैं जो पर्यावरण को बचाने के लिए सहज पहल कर रहे हैं। जिससे आने वाला कल हरा भरा रहे। ऐसी ही पहल की है नवनिर्मित जनपद पंचायत रामपुर बघेलान वार्ड क्र. 5 से जनपद सदस्य रावेन्द्र सिंह पटवारी ने। सोमवार को उन्होंने अपना जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया।
रावेन्द्र सिह के द्वारा विगत 10 वर्षों से लगातार साल में 1000 कई तरह के पेड़ लगये जाते है
 उक्त व्याख्याता और समाजसेव रावेन्द्र सिंह के द्वारा कोरोना मुहीम के तहत भी प्रदेश स्तर पर उल्लेखनीय कार्य किया गया है

  रावेन्द्र सिंह ने बताया की अब वक्त आ गया है जब आम आदमी को प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का जिम्मा लेना होगा ।
हमें हमारे जन्मदिन, पुण्य तिथि,और प्रियजनों की स्मृति में पौधारोपण करना चाहिए।
पौधे ही उपहार स्वरूप देने चाहिए इनसे हमारी आने वाली पीढ़ी के अंदर भी श्रम के प्रति निष्ठा की भावना जागृत होगी और संस्कार जन्म लेंगे ।

साथ ही लगाये हुए पौधों की देखभाल और समय पर पानी देने की जिम्मेदारी भी लेना जरूरी है वरना पौधारोपण सार्थक नहीं हो सकता।
इस अवसर पर राकेश सिंह, डॉ.कमलेन्द्र सिंह, रामकलेश सिंह, एड. राजेंद्र सिंह, श्रीधर सिंह, बृजेश सिंह, कमलेन्द्र सिंह(LIC) प्रदीप मिश्रा, गोकुल सिंह, छंगा साकेत, मोनू नामदेव, बेटा विश्वकर्मा, आशीष सिंह, मान सिंह, प्रीतम साकेत, छत्रपति साकेत, बिन्नू बसोर, इत्यादि मौजूद थे।

जन्म दिन को यादगार बनाये- एक वृक्ष लगाये, ताकि यह धरा पुन: हरी-भरी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *