September 23, 2024

Rajasthan News: एक अध्यापक समेत लूट के चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, चार दिन पहले की थी वारदात

0

सिरोही/जयपुर.

चार दिन पहले हुई इस लूट की वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रैयी ने सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह की अगुवाई में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था। इसके साथ ही नामजद आरोपियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट कार की तलाश के लिए संपूर्ण जिले में नाकाबंदी करवाई गई थी। आरोपी अपने एक अन्य साथी की मदद से पहाड़ी रास्तों से निकलकर नाकाबंदी को चकमा देते हुए फरार हो गए थे।

टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और कार्रवाई करते हुए कमलेश कुमार चौधरी, जुबेर खान उर्फ मोखम खान, विक्रम जणवा उर्फ विकास जणवा तथा रणसाराम पुत्र सामिराराम गमेती को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही से लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कमलेश कुमार आला दर्जे का बदमाश है। उसके खिलाफ पूर्व में भी लूट व डकैती के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। जबकि एक अन्य आरोपी रणसाराम पुत्र सामिराराम गमेती अध्यापक है। मामले के अनुसार आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की नीयत से लाठियों और सरियों से उस पर हमला कर दिया और उसकी कार तथा उसमें रखे 2.30 लाख रुपये लेकर भाग गए। पीड़ित के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते यह वारदात की।

बहरहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर कार जब्त कर ली गई है। लूटे गए रुपयों के मामले में पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed