September 23, 2024

Bihar Politics: सियासी हलचल के बीच भाजपा ने बुलाई विधायकों-सांसदों की बैठक, कांग्रेस नेता भी आज करेंगे मंथन

0

पटना.

बिहार में सियासी उठक पटक के बीच भाजपा ने आज अपने सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है। पार्टी का कहना है कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, इसी की तैयारी के लिए बैठक बुलाई गई है। बिहार भाजपा प्रमुख ने बताया कि आम चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जदयू के साथ गठबंधन पर कहा कि हमारे स्तर ऐसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई है।

हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया कि राजनीति में कोई भी दरवाजा कभी बंद नहीं होता। जरूरत के अनुसार हर दरवाजों को खोला जा सकता है। वहीं, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने भी पूर्णिया में दोपहर दो बजे विधायकों और पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई है। खान ने उन अफवाहों का खंडन किया कि बैठक का वर्तमान राजनीतिक घटनक्रम से कोई लेना देना नहीं है। सभी नेता कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से संबंधित तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बता दें, यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी। किशनगंज में पहली सार्वजनिक बैठक होगी। इसके बाद 10 को पूर्णिया और 31 को कटिहार में रैली होगी।

आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला
शुक्रवार शाम आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ और फिर रात होते-होते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया। इस आदेश के साथ कई जिलों के एसपी बदल गए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की तैयारी को देखते हुए सरकार अंतिम तौर पर तबादला आदेश जारी कर रही है।

कई जिलों में आएंगे नये एसपी
गृह विभाग के द्वारा किए गये तबादला के अनुसार लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों में नए एसपी बनाए गए हैं। उन शहरों में बेगूसराय, जहानाबाद, अरवल, नवगछिया, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, अररिया, बगहा, मधेपुरा, दरभंगा, मुंगेर, शेखपुरा और सीवान शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed