September 22, 2024

हार्दिक पंड्या ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ ICC T20 रैंकिंग

0

दुबई

 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बॉल और बैट से दमदार प्रदर्शन का फायदा हार्दिक पांड्या को मिला है। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर की बेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वह पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने आठ स्थानों की छलांग लगाई है। टॉप-10 ऑलराउंडर्स में एकमात्र इंडियन प्लेयर हैं। वहीं बल्लेबाजों के टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजों के टॉप-10 रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार शामिल है।

पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक पांड्या लंबे वक्त तक खेल के मैदान से दूर थे। इंटरनेशनल रैंकिंग्स में उनका नाम कहीं नहीं था। आईपीएल 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की। एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग में सुधार करते गए। ताजा आईसीसी टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग्स में अब हार्दिक टॉप-5 में आ गए हैं।

मोहम्मद नबी शीर्ष पर

टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग्स में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी टॉप पर हैं। दूसरे पायदान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं। तीसरे स्थान पर मोईन अली, चौथे स्थान पर ग्लैन मैक्सवेल है।

बल्लेबाजों में बाबर आजम टॉप पर

पाकिस्तान के बाबर आजम टी20 बैटिंग रैंकिंग्स में टॉप पर बरकरार हैं। उनके साथ खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान दूसरे रैंक पर है। सूर्यकुमार यादव तीसरे पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम चौथे और डेविड मलान पांचवें स्थान पर है।

गेंदबाजों में भुवनेश्वर टॉप-10 में

टी20 इंटरनेसनल बॉलर्स रैंकिंग्स में भारत से भुवनेश्वर कुमार आठवें पायदान पर हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड है। तबरेज शम्सी दूसरे, राशिद खान तीसरे, आदिल राशिद चौथे और एडम जम्पा पांचवें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *