September 22, 2024

विपक्ष को 2024 के लिए एक साथ ताकत दिखाने की जरूरत-शरद पवार

0

मुंबई

 लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर से विपक्षी दलों की एकता की वकालत की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सभी विपक्षी दल एक साथ चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं।

एनसपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। शरद पवार ने मोदी की उस टिप्पणी पर तंज कसा था, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि वह राजनीति में शरद पवार की उंगली पकड़कर पहुंचे हैं। इस पर शरद पवार ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि यह मुझे इतना महंगा पड़ेगा।

इस दौरान पवार ने कहा था कि वो इस उम्र में कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि मैं केवल गैर-भाजपा दलों को भाजपा के खिलाफ जनमत तैयार करने के लिए एक साथ लाने में मदद करूंगा।’ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में सत्ता के आने के बाद से बीजेपी ने जो वादे देश की जनता से किए थे, उन वादों को पूरा करने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *