September 25, 2024

अयोध्या में KFC? पर मशहूर रेस्तरां को माननी होगी योगी सरकार की एक

0

अयोध्या
अमेरिकी फूड चेन KFC यानी केंटकी फ्राइड चिकन अब जल्द ही अयोध्या में दस्तक दे सकता है। हालांकि, शहर में आउटलेट खुलने को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि नॉन वेज डिश नहीं बेचने की शर्त पर अयोध्या में KFC की शुरुआत हो सकती है। खास बात है कि इससे पहले ही Domino's की शहर में एंट्री हो चुकी है।

अयोध्या में पहले ही पंच कोसी मार्ग पर मांस या शराब की बिक्री पर सख्त रोक है। यह 15 किमी रास्ता तीर्थदर्शन पंच कोसी परिक्रमा से जुड़ा है। मनी कंट्रोल से बातचीत में अयोध्या के एक सरकारी अधिकारी विशाल सिंह बताते हैं, 'KFC ने अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर यूनिट शुरू की है, क्योंकि हम यहां नॉन वेज आइटम्स की अनुमति नहीं देते हैं।'

उन्होंने कहा, 'अगर KFC सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसना का फैसा करता है, तो हम यहां उसे भी जगह देने के लिए तैयार हैं।' उन्होंने कहा, 'अयोध्या में दुकानें खोलने के लिए कई बड़े फूड चेन आउटलेट्स ने हमें ऑफर दिया है। हम खुली बांहों से उनका स्वागत करते हैं, लेकिन सिर्फ एक ही पाबंदी होगी कि वे पंच कोसी के अंदर  नॉन वेज नहीं बेच सकेंगे।'

अयोध्या में व्यापार
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, राम मंदिर से करीब 8 किमी दूर पिज्जा हट चलाने वाले अवध कुमार वर्मा अब अपना फैसला पर पछता रहे हैं। उन का कहना है, 'Pizza Hut ने तीन महीने पहले अपनी दुकान शुरू की थी, जब मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख का ऐलान हुआ था। हम भीड़ के चलते राम पथ पर दुकान देख रहे थे। हमारा व्यापार अच्छा चल रहा है, लेकिन वहां दुकान होना काफी फायदेमंद हो सकता था।'

बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
सरकार ने अनुमान लगाया है कि 17 अप्रैल को रामनवमी तक अयोध्या में हर सप्ताह 10 से 12 लाख श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हुआ था। देश के करीब 7 हजार गणमान्य नागरिक व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *