September 22, 2024

AAP को केजरीवाल ने बताया मानव इतिहास की सबसे बड़ी विक्टिम, जो बाइडेन से भी तुलना

0

नई दिल्ली
दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में बहुमत साबित किया। इससे पहले कॉन्फिडेंस मोशन पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमले किए और खुद को विक्टिम के रूप में पेश किया। अरविंद केजरीवाल ने अपने और आप नेताओं के खिलाफ केस गिनाते हुए कहा कि उनकी पार्टी पर मानव इतिहास में सबसे अधिक केस किए गए हैं। उन्होंने भाजपा पर बरसते हुए अमेरिका का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी तरह जो बाइडेन की पार्टी भी स्टूडेंट्स के कर्जे माफ करना चाहती है, जबकि बीजेपी की तरह उसकी दोस्त पार्टी अरबपतियों का कर्जा माफ करना चाहती है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अभी कुछ दिन पहले इन लोगों ने मनीष सिसोदिया जी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की कि वह शराब नीति में पैसे खा गए। हम लोग सार्वजनिक जवीन में हैं। इसमें आदमी को हमेशा किसी भी जांच के लिए तैयार रहना चाहिए। मुझे खुशी है कि मनीष जी ने कहा कि मैं हमेशा तैयार हूं। उन्होंने धमकी नहीं दी कि मैं मानहानि का केस कर दूंगा। पैसे तलाशने सीबीआई इनके घर गई। 14 घंटे तक तलाशी ली पर कुछ नहीं मिला। गहन पूछताछ की, सारे जवाब दिए इन्होंने। सीबीआई वाले पूरी तरह संतुष्ट होकर गए। सीबीआई वाले इनके गांव गए, कुछ नहीं मिला। फिर इनके लॉकर चेक करने गए, वहां शायद 70-80 हजार के गहने मिले। सीबीआई वाले संतुष्ट होकर गए लेकिन जाते-जाते कहा कि ऊपर से प्रेशर इतना है कि गिरफ्तार करना पड़ेगा। हम लोग बार-बार पीएम मोदी से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं। एक बार फिर ले लिया है।''

अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के खिलाफ दुनिया में सबसे ज्यादा केस का दावा करते हुए कहा, ''इस तरह के झूठे-सच्चे केस करके इनको मिलता क्या है। 3-4 हजार साल के मानव इतिहास में आम आदमी पार्टी पहली ऐसी पार्टी होगी जिस पर सबसे ज्यादा केस हुए हैं। हमारे 49 विधायक पर 169 केस हुए हैं। छोटी सी पार्टी है, अभी-अभी पैदा हुई है, इनमें से 134 केस खत्म हो गए, कोर्ट ने खत्म कर दिए। इनको खूब डांटा। 35 केस अभी पेडिंग हैं, वह भी खत्म हो जाएंगे। 16 केस मुझ पर किया था, इनमें से 12 में बरी हो गया हूं, 4 पेडिंग हैं।''

गुजरात में बढ़ा वोट: केजरीवाल
केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''इन्होंने कहा कि बसों की खरीद में घोटाला हो गया। जांच कर ली कुछ नहीं मिला। कहा शराब नीति में घोटाला हुआ, उसमें तो कुछ नहीं मिला। स्कूलों की जांच करते चार साल हो गया, कुछ नहीं मिला। मोहल्ला क्लीनिक में कुछ नहीं मिला। कोरोना के वक्त कहा कि घोटाल हो गया, कुछ नहीं मिला। सड़कों की जांच कर ली कुछ नहीं मिला। जब से इन्होंने मनीष सिसोदिया के ऊपर रेड मारी है, गुजारत में हमारा 4 पर्सेंट वोट बढ़ गया। जिस दिन गिरफ्तार करेंगे 6 पर्सेंट वोट और बढ़ जाएगा। दो बार गिरफ्तार हो गए तो सरकार ही बन जाएगी।''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *