महिलाओं ने की सप्तर्षियों की पूजा-अर्चना
भोपाल
राजधानी में आज ऋषि पंचमी मनाई जा रही है। पूजा अर्चना के साथ सप्तर्षियों का स्मरण किया जा रहा है। भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी मनाई जाती है। इसे गुरु पंचमी भी कहते हैं7 यह व्रत शास्त्रों में सप्तर्षि के रूप में सम्मानित सात महान ऋर्षियों को समर्पित है। धार्मिक मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति ऋषि पंचमी के दिन सप्त ऋषियों का सच्चे मन से स्मरण करके पूजा अर्चना करताह ै उसे जीवन के पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही मान्यता है कि महिलाओं द्वारा यदि महामारी के दौरान कोई भूल हो जताी है तो ऋषि पंचमी का व्रत और सप्त ऋषियों की पूजा करने से उस भूल का दोष समाप्त हो जाता है जीवन में सुख शांति आती है।