September 22, 2024

पीजीडीसीए में सबसे ज्यादा चार हजार एडमिशन

0

भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग राष्टÑीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को डिग्री देने के प्रवेश कराने के लिये लंबे समय से चले आ रहे यूजी-पीजी डिप्लोमा कोर्स को पीछे छोड़ दिया है। इसके चलते उनके प्रवेश की स्थिति काफी खराब बनी हुई है। जहां कुछ अपना खाता तक नहीं खोल सके हैं।

वहीं कुछ कोर्स में उंगली पर गिने जाने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिये हैं। सबसे ज्यादा 4 हजार प्रवेश सिर्फ पीजीडीसीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन) में हुए हैं। इसके बाद योग से संबंधित तीन कोर्स में विद्यार्थियों रुचि दिखाई है। उच्च शिक्षा विभाग सिर्फ यूजी-पीजी डिग्री कोर्स में प्रवेश के आंकडेÞ बढ़ाने के फेर में यूजी-पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश कराना भूल गया गया है। यूजी-पीजी डिग्री कोर्स में प्रवेश का आंकड़ा भले ही 6 लाख पार गया हो, लेकिन यूजी-पीजी डिप्लोमा का आंकड़ा 5 हजार तक पहुंचने के पहले ही दम तोड़ चुका है। यह आंकड़ा भी पीजीडीसीए कोर्स की बदौलत पहुंचा है।

योग साइंस कोर्स ने बचाई लाज
पीजी डिप्लोमा में योग साइंस में सबसे ज्यादा 100 जबकि योग एजुकेशन में सबसे कम 12 प्रवेश हुये हैं। फैशन डिजाईनिंग में 89 हैं। जबकि सबसे रुरल डेवलपमेंट और इनकम टैक्स रिर्टन फिलिंग में एक-एक प्रवेश हुये हैं। पीजी डिप्लोमा में साढे चार हजार और यूजी डिप्लोमा में 54 प्रवेश हुये हैं। यूजी-पीजी के तीन दर्जन डिप्लोमा कोर्स मिलाने के बाद विभाग के पास महज साढे चार हजार प्रवेश हुये हैं। इससे बुरे हालात सर्टिफिकेट कोर्स की है, जिसके आंकडे विभाग को काफी शर्मसार कर सकते हैं।

छठवें राउंड तक चली सीएलसी
प्रदेश के 1330 निजी व सरकारी कॉलेजों की खाली सीटों पर प्रवेश कराने विभाग ने एक काउंसलिंग और सीएलसी के 6 राउंड चलाए हैं। 6वें राउंड में यूजी-पीजी में कुल 29 हजार 366 प्रवेश हुए हैं। इसमें 15,957 छात्र और 13,209 छात्राएं हैं। 6वें राउंड में यूजी में 21,993 और पीजी में 7173 प्रवेश हुए हैं। कॉलेजों में अब तक पांच लाख 56 हजार 753 प्रवेश हुए हैं। इसमें यूजी में 4,13,695 और पीजी में 1,43,058 प्रवेश हुए हैं।

सूबे के 139 इंजीनियरिंग कालेजों में करीब 23 हजार पंजीयन
प्रदेश के 139 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 50 हजार सीटों पर प्रवेश लेने के लिये अभी तक 23 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिए हैं। वहीं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए 125 कॉलेजों की 25 हजार 447 सीट पर प्रवेश लेने 18 हजार 207 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। जबकि 14,338 ने च्वाइस फिलिंग की है। 16 हजार 937 ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। विभाग उनका अलाटमेंट 6 सितंबर को करेगा। एकलव्य योजना के तहत डिप्लोमा के लिए कुल 3 कॉलेजों में 516 सीट के लिए 314 को सीट अलाटमेंट हुआ है। वहीं अंबेडकर योजना के तहत डिप्लोमा के तहत कुल 3 कॉलेजों में 480 सीट्स के मुकावले 185 को अलाटमेंट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *