अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ हुई रिलीज
हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। दर्शक फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘कठपुतली’ एक क्राइम थ्रिलर है। फिल्म में सीरियल किलिंग मामले को दिखाया गया है। यह सीरियल किलिंग कसौली में हो रही हैं। अक्षय कुमार एक सब इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं, जो सीरियल किलर को पकड़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। मगर उनके हाथ कातिल का कोई सुराग नहीं लगता। फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, पूजा एंटरटेनमेंट ने बनाया है। फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है। फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह और सरगुन मेहता भी नजर आएंगी। अक्षय कुमार ने फिल्म के बारे में कहा कि इस फिल्म में हो रही हत्याएं अप्रत्याशित हैं। इनका कारण समझ नहीं आता है। सीरियल किलर एक मानसिक रूप से बीमार इंसान मालूम पड़ता है। लेकिन फिल्म में अंत में सीरियल किलिंग को लेकर जो खुलासा होता है, वह होश उड़ाने के लिए काफी है। यह अंत ही फिल्म की यूएसपी है। अक्षय कुमार ने इससे पहले रंजीत तिवारी और पूजा एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म ‘बेलबॉटम’ में काम किया था,जो 19 अगस्त साल 2021 को रिलीज हुई थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म ‘कठपुतली’ से अक्षय कुमार को बड़ी उम्मीदें हैं। आनंद एल राय की फिल्म रक्षाबंशन के फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म से अक्षय कुमार एक्शन रोल में वापसी कर रहे हैं।