September 25, 2024

किसान भाइयों के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध, आंदोलन के बीच पीएम मोदी का ट्वीट

0

नई दिल्ली
किसान अपनी अलग मागों को लेकर दिल्ली के बॉर्डरों के पास डेरा डाले हुए हैं। सरकार के मंत्रियों के साथ 4 दौरों की बातचीत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला है। इस बीच आज प्रधानमंत्री मोद का ट्वीट आया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। बता दें कि बुधवार रात को केंद्र सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए गन्ना खरीद में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। इसके बाद अब चीनी मिलें गन्ने की FRP 10.25 प्रतिशत की रिकवरी पर 340 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करेंगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी का ट्वीट
किसान और सरकार के बीच तनातनी के बीच पीएम मोदी का यह ट्वीट काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने अपने X हैंडल से लिखा कि देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा। पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के गन्ना किसानों पर किए ट्वीट पर जवाब दिया था।

गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी

बता दें कि केंद्र ने बुधवार को कई अहम फैसले लिए, जिसमें सबसे बड़ा फैसला गन्ना खरीद की कीमत में आठ फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी का था। मोदी सरकार ने गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इस फैसले से गन्ने की कीमत में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा से किसानों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *