November 23, 2024

Rajasthan: शाह की फटकार के बाद एक्शन में आई राजस्थान बीजेपी, लोकसभा चुनाव को लेकर आज बुलाई कोर कमेटी की बैठक

0

जयपुर.

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी सक्रियता और बढ़ा दी है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। बैठक में बड़े नेताओं के दौरे, संगठन की संरचना सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन पहले राजस्थान के दौरे पर आए थे। इस दौरान आयोजित बैठक में उन्होंने मंत्रियों से लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर सवाल पूछे थे।

गृहमंत्री ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कमेटी गठन नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई थी। इसके बाद संबंधित जिलों के मंत्रियों को तुंरत कमेटी गठित कर उनके ऑफिस को सूचित करने के निर्देश भी दिए गए। शाह ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतना चाहते हैं। इसके लिए वे किसी भी कीमत पर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है। प्रदेश की 25 सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों को साफ निर्देश हैं कि किसी भी लोकसभा सांसद के खिलाफ यदि थोड़ी भी सत्ता विरोधी लहर है तो उसकी जानकारी कर उसे तुरंत प्रभाव से खत्म करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed