September 25, 2024

Rajasthan: यूडीएच मंत्री ने नगर पालिका गुढ़ा गोड़जी ईओ को लगाई फटकार, कहा- ईमानदारी से काम करना सीख जाओ

0

झुंझुनू.

उदयपुरवाटी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत दीपपुरा के पंचायत भवन का यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने उद्घाटन किया। यह भवन 45 लाख रुपए में बनकर तैयार हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर रखते हुए काम कर रही है।

शेखावाटी को यमुना के पानी की सौगात मिली है, जिससे क्षेत्र के लोगों को पीने और सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। किसान और महिलाओं को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मंत्री ने क्षेत्रवासियों को कहा कि आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए दो महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करें। कार्यक्रम के बाद मंत्री झाबर सिंह ने जनसुनवाई भी की। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका गुढ़ा गोड़जी ईओ को फटकार लगाते हुए कहा कि ईमानदारी से काम करना सीख जाओ। अगर, गलत काम करते हुए पाए गए तो बक्शा नहीं जाएगा। खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान समय पर होगा और राम राज्य स्थापित होगा।

इसके अलावा उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर, उदयपुरवाटी नगर पालिका चैयरमैन रामनिवास सैनी, नगर पालिका पौंख चैयरमेन कोमल शेरावत, उदयपुरवाटी बीडीओ, ककराना सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी, सीथल सरपंच संजू चौधरी, पूर्व प्रधान मदनलाल भावरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदनलाल सैनी, पूर्व कृषि अधिकारी दुलीचंद सैनी, रामजीलाल, नौरग लाल चौधरी, प्रधान पति रामनिवास खटाना, उमराव गुर्जर पूर्व सरपंच ककराना, चंवरा संरपच धर्मपाल सैनी, बागोली सरपंच जतन किशोर सैनी, नेवरी सरपंच प्रतिनिधि नरपत सिंह शेखावत, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अजय भालोठिया, पवन शाह उदयपुरवाटी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीपपुरा के प्रधानाचार्य झंडू राम सैनी, मनोहर उर्फ गहलोत, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *