November 22, 2024

भारतीय-अमेरिकी आभूषण कारोबारी अंतरराष्ट्रीय व्यापार धोखाधड़ी मामले में अभ्यारोपित

0

भारतीय-अमेरिकी आभूषण कारोबारी अंतरराष्ट्रीय व्यापार धोखाधड़ी मामले में अभ्यारोपित

इमरान के आह्वान पर पीटीआई दो मार्च को खोलेगी मोर्चा, चुनाव नतीजों में धांधली के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन की तैयारी

चीन में दुनिया की पहली क्लोन तिब्बती भेड़ का जन्म होने का दावा

वाशिंगटन
भारतीय-अमेरिकी आभूषण कारोबारी को अमेरिका में लाखों डॉलर के आभूषणों के आयात पर सीमा शुल्क नहीं अदा करने के मामले में अभ्यारोपित किया गया है। एक अमेरिकी अभियोजक ने यह जानकारी दी।

मोनीशकुमार किरणकुमार दोशी शाह (39) को सप्ताहांत में गिरफ्तार किया गया और 26 फरवरी को नेवार्क संघीय अदालत में न्यायाधीश आंद्रे एम एस्पिनोसा के समक्ष पेश किया गया।

शाह उर्फ ''मोनीश दोशी शाह'' को 100,000 अमेरिकी डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। अदालत ने कहा है कि वह घर में नजरबंद रहेगा और उस पर निगरानी रखी जाएगी।

एक शिकायत के आधार पर उस पर धोखाधड़ी की साजिश रचने और बिना लाइसेंस वाले धन प्रेषण व्यवसाय का संचालन करने क मामला दर्ज किया गया।

दस्तावेजों के अनुसार शाह जनवरी 2015 से सितंबर 2023 के बीच तुर्किये और भारत से अमेरिका तक जहाज के जरिए आभूषणों को भेजने में लगने वाले सीमा शुल्क से बचने के लिए घोखाधड़ी कर रहा था।

इमरान के आह्वान पर पीटीआई दो मार्च को खोलेगी मोर्चा, चुनाव नतीजों में धांधली के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन की तैयारी

इस्लामाबाद
 मुल्क की आदियाला जेल में लंबे समय से बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ''पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ'' (पीटीआई) ने हाल ही में हुए चुनाव के नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरने का फैसला किया है। पीटीआई ने जनादेश पर डाका डालने का आरोप लगाते हुए पार्टी प्रमुख इमरान खान के आह्वान पर दो मार्च को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

प्रमुख समाचार पत्र डॉन के अनुसार, यह घोषणा पीटीआई नेता शेर अफजल मारवात ने राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में की। इस दौरान पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। मारवात ने सभी लोकतांत्रिक ताकतों से सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बलूचिस्तान के पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों को दबाव में हारा हुआ घोषित कर दिया गया। पीटीआई उम्मीदवारों की जीत को रातों-रात हार में बदल दिया गया।

पीटीआई नेता मारवत ने कहा कि पीटीआई संस्थापक इमरान खान के आह्वान पर दो मार्च को देशव्यापी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस्लामाबाद में प्रदर्शन की अगुवाई वह करेंगे। उन्होंने कहा गया कि ''मेगा पोल चोरी'' के खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो पाकिस्तान में लोकतंत्र कभी नहीं पनप पाएगा।

संवाददाता सम्मेलन में पीटीआई के दूसरे नेता अली मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि बलूचिस्तान में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया गया। पीटीआई किसी भी राजनीतिक दल या संस्था के खिलाफ नहीं है। इमरान खान चाहते हैं कि जनता के जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए। खान ने कहा, "यह कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। यह जनादेश का मामला है। अगर पाकिस्तान में लोकतंत्र को बचाना है तो सबको साथ आना होगा।''

इस संवाददाता सम्मेलन में पीटीआई नेता सालार खान काकर ने आरोप लगाया कि बलूचिस्तान में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर धांधली के जरिए सीटें ठेकेदारों, तस्करों और अराजनीतिक हस्तियों को बेची गईं। कक्कड़ के अनुसार, उन्होंने फॉर्म-45 के अनुसार स्पष्ट जीत हासिल की थी, लेकिन एक पीएमएल-एन उम्मीदवार जो आठवें स्थान पर था, उसे धोखाधड़ी से विजयी घोषित कर दिया गया।

चीन में दुनिया की पहली क्लोन तिब्बती भेड़ का जन्म होने का दावा

बीजिंग
 चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि देश के वैज्ञानिकों ने उत्तर पश्चिमी चीन के किंघई प्रांत में दुनिया की पहली तिब्बती भेड़ का सफलतापूर्वक क्लोन तैयार किया है। इससे प्रजातियों की प्रजनन क्षमता में सुधार की उम्मीद है।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थवेस्ट ए ऐंड एफ यूनिवर्सिटी की शोध टीम और किंघई की राजधानी जिनिंग में पशु रोग निवारण और नियंत्रण केंद्र ने संयुक्त रूप से यह सफलता हासिल की। इसमें दैहिक कोशिका क्लोनिंग तकनीक को अपनाया गया। पिछले महीने दक्षिण-पश्चिम चीन के जिजांग स्वायत्त क्षेत्र की स्थानीय सरकार ने इस क्षेत्र में दुनिया की पहली क्लोन लुप्तप्राय जिजांग मवेशी प्रजाति की भेड़ के जन्म की घोषणा की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *