Asia Cup 2022: अगर ऋषभ पंत को अब ना दिया मौका तो मुश्किल में पड़ जाएगा भारत, स्कॉट स्टायरिस ने बताई वजह
नई दिल्ली
एशिया कप 2022 में गत चैंपियन भारत का आगाज शानदार रहा है। पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग पर 40 रनों से जीत दर्ज कर सुपर 4 में आसानी से अपनी जगह पक्की की। मगर दूसरे चरण की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है। जडेजा के बाहर होने के बाद ऋषभ पंत के प्लेइंग इलेवन में चयन के चांस बढ़ गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, जडेजा ने इस मुकाबले में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 35 रनों की शानदार पारी खेली थी। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में जब पंत मैदान पर उतरे तो उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। अब जडेजा के चोटिल होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि पंत को मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस का भी यही मानना है। इस पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में आना चाहिए क्योंकि जडेजा के बाहर होने के बाद टॉप 6 में कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं बचा है। वहीं इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है कि जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल को सीधा प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए।
शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्कॉट स्टायरिस ने कहा 'मुझे लगता है कि आपको अब एक बदलाव करना होगा, ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह मौका मिलना चाहिए। कार्तिक ने कुछ भी गलत नहीं किया है, पिछले 6-9 महीनों में उन्होंने जो फॉर्म दिखाई है, वह उत्कृष्ट है, लेकिन आप केवल दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ शीर्ष 6 में नहीं जा सकते, मुझे नहीं लगता कि यह काम करता है, विपक्षी टीमें इसका फायदा उठाने के लिए दिखती हैं, विशेष रूप से स्पिनर्स के साथ। ऋषभ पंत, बाएं हाथ के स्पिनरों और लेग स्पिनरों अपनी क्षमता के साथ खेल सकते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें अब एक मजबूर बदलाव के रूप में टीम में आना होगा, क्योंकि जडेजा इस भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे।'
वहीं वसीम अकरम ने कहा 'जडेजा, मुझे लगता है वह अभी सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक है। ऑलराउंडर से मेरा मतलब बैटिंग, बॉलिंग के साथ फील्डिंग से है। वह हर क्षेत्र में लाजवाब फील्डिंग करता है। हमने उसकी बल्लेबाजी में सुधार देखा है, पाकिस्तान के खिलाफ वह शानदार था। लेकिन अक्षर पटेल भी एक बहुत ही उपयोगी क्रिकेटर है, इसलिए, मैं उसे जडेजा की जगह सीधा टीम में खेलता देखना चाहूंगा।'