Election 2024 : शिवहर से लवली आनंद के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी देगी टिकट
शिवहर/पटना.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात लगभग फाइनल हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद चिराग पासवान की पार्टी जितनी सीटें चाह रही थी, उतनी सीटें मिल गई। जैसा सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया और जिस तरह की बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा या भूतपूर्व सीएम जीतन राम मांझी कह रहे थे… बात वही रही।
अब खबर यह सामने आ रही है कि शिवहर से जनता दल यूनाईटेड लवली आनंद को लोकसभा टिकट दे सकती है। इससे को लेकर बुधवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी हुई थी। सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार द्वारा पूर्व सांसद आनंद मोहन को यह आश्वासन दिया गया है कि लवली आनंद को शिवहर से टिकट मिलेगा। चर्चा यह भी है कि भाजपा ने शिवहर सीट जदयू को दे दी है। इस सीट पर फिलहाल रमा देवीं सांसद हैं। वह भाजपा की वरीय नेत्री हैं। हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। भाजपा या जदयू की ओर से इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
जदयू स्पष्ट, भाजपा के अंदर ही कई संकट
लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के साथ या आगे-पीछे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची आने की संभावना है। भाजपा बिहार की 2019 में जीती अपनी सीटों में से पटना साहिब समेत चार सीटों को छोड़ बाकी 13 पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले करे, यह भी संभव है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड अपनी 16 जीती हुई सीटों में से 13 पर प्रत्याशियों को हरी झंडी दे चुकी है। जदयू तीन सीटों को लेकर कुछ ऊहापोह में है, जिसपर पार्टी में मंथन जारी है।