November 12, 2024

3 महीने तक नहीं खेल पाएंगे जडेजा ,टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के आसार

0

नई दिल्ली

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। पीटीआई के मुताबिक उन्हें घुटने की सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है और वह काफी समय के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं। रविंद्र जडेजा की घुटने की चोट पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद सामने आई थी और उसके बाद से जडेजा ने काफी मैच मिस किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा को डॉक्टरों द्वारा घुटने का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई थी, लेकिन जडेजा ने बात नहीं मानी और इसको हल्के में लेते हुए इंजेक्शन और रिहैब के जरिए अपने आपको फिट रखने की भरपूर कोशिश की।

लेकिन एशिया कप 2022 में एक बार फिर जडेजा के घुटने का दर्द उभरकर सामने आया है और अब उन्हें इसका पक्का इलाज करवाना ही पड़ सकता है यानी कि उन्हें ऑपरेशन से गुजरना पड़ सकता है। इसके बाद स्टार ऑलराउंडर को लगभग 6 महीने ठीक होने में लगेंगे।

इससे पहले अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दाहिने घुटने की चोट के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 से बाहर हुए थे। बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।  

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ''रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगने के कारण वह एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।'' चयनकर्ता समिति ने जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। अक्षर को पहले स्क्वाड में अतिरक्ति खिलाड़ी के रूप में रखा गया था, और अब वह जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *