November 24, 2024

James Webb Telescope ने पहली बार कैद की सौर मंडल के बाहरी ग्रह की तस्वीरें

0

वाशिंगटन
इन तस्वीरों में एक्सोप्लानेट एचआईपी65426बी दर्शाया गया है, जिसके हमारे सौरमंडल के बृहस्पति गृह से 12 गुना तक बड़े होने का अनुमान है। पृथ्वी की उम्र जहां 450 करोड़ वर्ष आंकी जाती है, वहीं यह एक्सोप्लानेट 1.5 से 2 करोड़ वर्ष ही पुराना है।

जेम्स वेब टेलिस्कोप से पहली बार हमारे सौर मंडल के बाहर के किसी ग्रह की ली गई तस्वीरें जारी की गई हैं। इन्हें एक्सोप्लानेट कहा जाता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दावा किया है कि हमारी दुनिया के बाहर की ये तस्वीरें हमें पूरे खगोल विज्ञान क्षेत्र में आ रहे बदलावों को बताती हैं।

इन तस्वीरों में एक्सोप्लानेट एचआईपी65426बी दर्शाया गया है, जिसके हमारे सौरमंडल के बृहस्पति गृह से 12 गुना तक बड़े होने का अनुमान है। पृथ्वी की उम्र जहां 450 करोड़ वर्ष आंकी जाती है, वहीं यह एक्सोप्लानेट 1.5 से 2 करोड़ वर्ष ही पुराना है। एक्सोप्लानेट गैस से बना विशालकाय ग्रह है। यानी सख्त सतह नहीं होने से यह रहने योग्य नहीं है। इसकी खोज वैसे तो 2017 में की गई थी, लेकिन ताजा तस्वीरें कहीं ज्यादा स्पष्ट हैं। यह जेम्स वेब के लिए ही संभव था। इससे पहले हबल टेलिस्कोप ने भी एक्सोप्लानेट की तस्वीरें ली थीं।

एक्सोप्लानेट इतने उजले कि तस्वीर लेना मुश्किल
ब्रिटेन के एक्सेटर विश्वविद्यालय की खगोल विज्ञानी साशा हिंकले के अनुसार, एक्सोप्लानेट बेहद उजले व चमकीले होते हैं। इसके लिए इंफ्रारेड व फिल्टर उपयोग होते हैं। हर फिल्टर ग्रह के विभिन्न रूप को दर्शाता है। एचआईपी65426बी की तस्वीर भी इंफ्रारेड की चार अलग-अलग वेवलैंथ में ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *