September 23, 2024

मेकाज से रायपुर रेफर हुए सीएसपी जगदलपुर, देर रात अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक

0

जगदलपुर.

जगदलपुर नगर पुलिस अधीक्षक की देर रात तबियत खराब होने के कारण उन्हें मेकाज में भर्ती किया गया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक भी देर रात अस्पताल पहुंचे, जहां मंगलवार की सुबह उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए आला अधिकारियों ने बताया कि उदित पुष्कर आईपीएस जो वर्तमान में नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर के पद पर पदस्थ है।

सोमवार की रात अचानक से उनके सीने में दर्द होने के कारण मौके पर तैनात जवानों ने आला अधिकारियों को सूचना देते हुए मेकाज में भर्ती किया गया।सीएसपी के स्वास्थ्य खराब होने की जानकती लगते ही पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, परपा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह, यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया के अलावा अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां सीएसपी को बेहतर उपचार के लिए एमआईसीयू में भर्ती करने के साथ ही उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया। खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *