September 24, 2024

आने वाले सर्दी में नया कोरोना वैरिएंट ला सकता है तबाही, EMA ने करा टीकाकरण अभियान तेज

0

वाशिंगटन
दुनियाभर में आतंक मचा चुका कोविड-19 अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने कहा कि इस सर्दी में नए कोरोनोवायरस वैरिएंट के बनने की सबसे अधिक संभावना है। साथ ही कहा कि वायरस से बचने के लिए मौजूदा टीकाकरण अभियान तेज करने चाहिए, इससे ही इस गंभीर बीमारी से बचाव होगा।

भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में बूस्टर डोज अभियान चल रहा है। ईएमए की टिप्पणी इस साल के अंत में नए कोरोनोवायरस मामलों की आशंका वाली लहर को लेकर बूस्टर अभियान शुरू करने की तैयारी के बीच आई है।

ईएमए टीके के प्रमुख मार्को कैवेलरी ने कहा कि नए वैरिएंट को रोकने के लिए नव-अनुमोदित जैब्स का मिश्रण और वायरस से लड़ने के लिए विकसित मूल टीके शामिल होंगे। हालांकि, इसमें कहा गया है कि लोगों को किसी विशिष्ट टीके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

मार्को कैवेलरी ने कहा कि एक पूरी तरह से नया वैरिएंट उभर सकता है जिसकी हम आज भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। इससे पहले 1 सितंबर को, ईएमए ने फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना द्वारा टीकों को मंजूरी दी थी जिन्हें ऑमिक्रॉन के पुराने बीए.1 सबवेरिएंट से निपटने के लिए अनुकूल पाया गया।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कोविड-19 के मूल वायरस और इसके खतरनाक स्वरूप ओमिक्रॉन के खिलाफ दूसरे बाइवैलेंट बूस्टर टीके को मंजूरी दे दी है। विसंयोजी टीका उस टीके को कहते हैं, जो वायरस के दो प्रकार या दो अलग-अलग एंटीजन के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *