सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर नशे के विरुद्ध ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व कार्यवाही जारी
🔷 अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार।
🔷 थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में की गई सख्त कार्यवाही।
🔷 आरोपी के कब्जे से 170 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 2000/- रूपये किया गया जप्त।
…………. 🔷🔷🔷…………
⏩️ में आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल कायम रखने हेतु अवैध मादक पदार्थों के विरूद्व कार्यवाही लगातार की जा रही है, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम की जा सकेगी। थाना कोतवाली में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के मामले में 01 आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
⏩️ मामले का विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 21/03/2024 को मुखबीर से सूचना मिली, कि मनोज सोनी नामक युवक अपने पास संतरे, पीला रंग के झोला में गांजा रखकर बिक्री करने हेतु खैरबार रोड़, घुटरापारा चौक के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना की तस्दीकी हेतु विधिवत् रूप से कार्यवाही कर पुलिस टीम के साथ मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया और नाम के व्यक्ति की घेराबंदी कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम मनोज सोनी, उम्र 40 वर्ष, निवासी खैरबार अम्बिकापुर का होना बताया, जो अपने कब्जे में संतरे, पीले रंग का चेकदार झोला रखा था, गवाहों के समक्ष विधिवत् रूप से जो संदेही अपने कब्जे में रखा था, संतरे, पीले रंग के चेकदार झोला चेक करने पर झोला अन्दर अवैध मादक पदार्थ गांजे के कली जैसा मिला। जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी मनोज सोनी, उम्र 40 वर्ष, निवासी खैरबार, खुदीपारा, अम्बिकापुर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
⏩️ सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने के लिए नशीली पदार्थों के विरुद्ध ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ अभियान के तहत् कार्यवाही जारी रखी जायेगी।