निकाय चुनाव: 5 नगर निगमों सहित 214 निकायों में अंतिम चरण का मतदान कल
भोपाल
मौसम विभाग ने प्रदेश के 33 जिलों में 8 इंच तक बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस बीच प्रदेश के मतदाता 5 नगर निगमों समेत 214 निकायों में अंतिम चरण का मतदान करेंगे। पिछले चरण में हुई कम वोटिंग से परेशान पार्टियों में जहां वोटर्स को निकालने की चुनौती है, वहीं प्रशासन के सामने भी बारिश होने की स्थिति में मतदान बढ़ाने की चुनौती होगी। इस बीच पुलिस बल भी चिंतित है। बारिश वाले क्षेत्रों के साथ मतदान क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडीजी, आईजी से लेकर पुलिस अधीक्षक जुटे हैं।
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में नगर निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना सहित चालीस नगर पालिका परिषद और169 नगर परिषदों सहित 214 निकायों में मतदान होगा। कुल 6 हजार 829 मतदान केंद्रों पर 49 लाख 9 हजार 280 मतदाता ईवीएम के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा। मतदान के लिए आज सभी चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री लेकर मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो रहे है। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 लाख 20 हजार 923 पुरूष, 23 लाख 88 हजार 65 महिला और 292 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 12 हजार 72 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के जरिए मतदान कराया जाएगा।
मतदाता पर्चियां बांटने पर जोर इस बार चुनाव में
सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इसके लिए चुनाव आयोग दोहरी मानीटरिंग कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले चरण में कम वोटिंग के लिए मतदान पर्चियों का ठीक से वितरण न होने को जिम्मेदार माना जा रहा था।
3 निगम क्षेत्रों में मौसम विभाग ने किया अलर्ट
पांच निगर निगमों कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में वोटिंग होना है, इनमें से रीवा और मुरैना को छोड़कर शेष तीन निगम क्षेत्रों में मौसम विभाग ने 8 इंच तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में अलर्ट किया है।
मौसम का अलर्ट: एडीजी, आईजी से लेकर एसपी तक सुरक्षा जमावट में जुटे
दो दिन से लगातार हो रही बारिश में पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ा अब मतदान के दिन भी पुलिस को बूथों पर मोर्चा संभालना पड़ेगा। ऐसे में पुलिस दोनों काम को कैसे बेहतर तरीके से अंजाम दे सके, इसे लेकर रेंज एडीजी, आईजी से लेकर पुलिस अधीक्षक जुटे हुए हैं। अधिकांश जिलों में बुधवार यानी 13 जुलाई को मतदान भी होना है। ऐसे में पुलिस को भारी बारिश वाले क्षेत्रों में भी सक्रिय रहना है और जिन स्थानों पर वोटिंग हैं वहां पर मतदान भी शांतिपूर्ण करवाने की जिम्मेदारी निभाना है। इसे लेकर सभी अफसर अपने-अपने जिलों में आज बैठक कर दोनों व्यवस्थाओं को करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस फोर्स ज्यादा नहीं होने के चलते यह समय पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।