November 26, 2024

देश में बीते 24 घंटे में आए 5,910 नए मामले ,60 हजार से कम हुए एक्टिव केस

0

नई दिल्ली

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,910 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,62,445 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 53,974 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 16 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,007 हो गयी है। मौत के इन नए मामलों में केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए सात मामले भी शामिल हैं।

 

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गयी है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,140 की गिरावट दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 2.60 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत रही। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,38,80,464 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 213.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

टीकाकरण अभियान जारी? कोरोना महामारी को मात देने के लिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान जारी है, जहां अब तक वैक्सीन की 213.50 करोड़ डोज लोगों की दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 102 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 94 करोड़ लोग देश में ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों डोज ले ली है। वहीं केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया कई महीने पहले शुरू की थी, जिसके तहत 16.68 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई है।

 सर्दियों को लेकर चेतावनी वहीं सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है, उससे पहले यूरोपीय संघ की दवा एजेंसी ने कोविड के नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड का नया रूप देखने को मिल सकता है, लेकिन मौजूदा टीकों की मदद से लोगों को गंभीर बीमारी और होने वाली मौतों से बचाया जा सकता है। ऐसे में बूस्टर डोज में तेजी लाने की जरूरत है।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस से जिन नौ और मरीजों की मौत हुई है, उनमें से तीन की मौत महाराष्ट्र में, दो की कर्नाटक और एक-एक मरीज की मौत जम्मू कश्मीर, मणिपुर, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल में हुई.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *