November 25, 2024

बेंगलुरु में जगह-जगह भरा पानी, भीषण ट्रैफिक जाम

0

बेंगलुरु
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण सोमवार को जगह-जगह जलजमाव हो गया है। इसके कारण यहां की ट्रैफिक भी ठप पड़ गई है। कोरामंगला (Koramangala) समेत बेंगलुरु के अनेक हिस्सों में सामान्य जनजीवन प्रभावित है। हालात की मांग है कि टेक राजधानी बेंगलुरु के आफिस की ओर से वर्क फ्राम होम के आदेश जारी कर दिए जाएं।
बेंगलुरु में आज इस कठिनाई का सामना करने वाली  एक युवती ने एएनआइ को बताया, 'बेंगलुरु में इतना अधिक पानी भर जाएगा ऐसा कभी सोचा नहीं था। किसी तरह हम यहां तक पहुंच गए हैं लेकिन यहां से आगे अपने आफिस तक कैसे पहुंचेंगे, इसका पता नहीं। यहां के प्रशासन को हालात पर काबू करना चाहिए।'

 

कई कंपनियों ने अपने स्टाफ को दिया 'वर्क फ्राम होम' का आदेश
न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार, यहां अमेजन, फ्लिपकार्ट और विप्रो जैसी कंपनियां हैं। वाल स्ट्रीट इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स और भारतीय होम डिलिवरी कंपनी स्विगी ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दे दिए हैं। सोशल मीडिया के यूजर्स भी लोगों को निश्चित मार्गों से परहेज करने की सलाह दे रहे हैं।

 

जलमग्न हो चुका बेसमेंट

स्थानीय टेलीविजन पर ढेर सारी ऐसी तस्वीरें और वीडियो क्लिप प्रसारित हो रहे हैं जिसमें जगह-जगह कमर तक पानी भर गया है और इसके कारण लंबा ट्रैफिक जाम लगा पड़ा है। स्थानीय निवासी ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया, 'यहां भारी बारिश हुई। सुबह जागने के बाद हमने देखा कि जलजमाव शुरू हो गया था। सड़क पर डिवाइडर तक पानी पहुंच गया। इसके बाद हमने सड़क और बेसमेंट से पानी को निकालना शुरू किया। मेरा बेसमेंट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है।'

 

स्थानीय लोगों का आरोप-  निकासी व्यवस्था सही नहीं

एक अन्य स्थानीय नागरिक ने कहा कि हर साल यह स्थिति बनती है और उन्हें खराब निकासी व्यवस्था के कारण पानी निकालना पड़ता है।  उन्होंने बताया, 'यह हर साल होता है, बारिश के बाद पानी भर जाता है जिसे हमें ही निकालना पड़ता है। इसका स्थायी समाधान नहीं है। जब सड़कें बनाई जा रहीं थी तब निकासी व्यवस्था को उचित तरीके से नहीं तैयार किया गया। इससे लोगों को काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है, यहां तक की फिसलन के कारण लोग पानी में गिर जाते हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *