Ladli Bahna Yojanaआज खाते में आएंगे 1250 रुपये, 1.29 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ
भोपाल
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच आज 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाएगी। बता दे कि हर माह की 10 तारीख को यह राशि डाली जाती है, लेकिन गुड़ी पड़वा पर्व को देखते हुए इस बार सरकार ने पांच दिन पूर्व महिलाओं के खाते में 1250 रुपये डालने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि 'मेरी प्यारी लाड़ली बहनों, तुम खुश रहो, यही तुम्हारे भैया का प्रयास है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस बार तुम्हारे खाते में "लाड़ली बहना योजना" की राशि 5 दिन पहले आ रही है। आप सभी बहनों को बधाई, शुभकामनाएं!'
क्या है लाड़ली बहना योजना?
मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए छिले वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर माह डीबीटी के माध्यम से एक हजार रुपये डाले जाते थे, वहीं अब इा राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है।