November 25, 2024

कम नहीं हो रहे बिजली चोरी के प्रकरण

0

 भोपाल

मध्य क्षेत्र विद्युुत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में बिजली चोरी के प्रकरण कम नहीं हो रहे है।  बिजली चोरी बढ़ने से कंपनी का लाइन लॉस बढ़ रहा है। इसके चलते बिजली कंपनी तमाम प्रयास कर रहीं हैं। कंपनी द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए 2019 में शुरू की गई योजना के तहत बिजली चोरी की गुप्त सूचना देने वाले को इनाम दिया जाता हैं, लेकिन इस योजना से कंपनी को दो साल में सिर्फ 55 बिजली चोरी के प्रकरण की सूचना मिली। इनमें से सिर्फ 27 प्रकरणों में ही बिजली चोरी पकड़ी गई।

चोरी की जानकारी देने वालों को कंपनी ने 2 लाख रुपए का इनाम भी दिया, लेकिन बिजली कंपनी का लाइन लॉस कम नहीं हो रहा है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का लाइन लॉस सबसे ज्यादा रहता है। साल 2021-22 में पर्व क्षेत्र कंपनी का लाइन लॉस 27.40 फीसदी रहा था। मप्र विघुत विनियामक आयोग ने वितरण कंपनियों को 14 से 16  फीसदी तक लाइन लॉस लाने के निर्देश दिए है। पूर्व क्षेत्र के अलावा अभी मध्य क्षेत्र का लाइन लॉस 24.67 फीसदी और पश्चिम क्षेत्र का लाइन लॉस 11.61 फीसदी है।

बिजली कंपनी अब स्मार्ट मीटर और अंडर ग्राउंड केबल पर कर रही है काम
  पिछले चार साल से बिजली कंपनी की इनामी योजना चल रही है। यह इनामी योजना भी बिजली चोरी पकड़ने में ज्यादा कारगार साबित नहीं हो रही है। इस कारण बिजली कंपनी अब स्मार्ट मीटर और अंडर ग्राउंड केबल पर काम कर रही हैं। बिजली कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र वाले सभी जिलों में अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया हैं। राजधानी के कुछ क्षेत्रोें में अंडर ग्राउंड केबल डल चुकी है। इससके मीटर के कनेक्शन दिए जाने का काम भी कंपनी ने शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस व्यवस्था से बिजली कंपनी का लॉस रुक जाएगा।

2027 तक 14 % तक कम करना है लाइन लॉस
प्रदेश कंपनियों को 2027 तक अपना लाइन लॉस 14 फीसदी तक कम करना है। इसके चलते बिजली कंपनियां स्मार्ट मीटर योजना औरा अंडर ग्राउंड केबल में इन्फ्रास्ट्रक्चर के सुधार में मध्य क्षेत्र कंपनी 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादान खर्च कर रही हैं।

घर- घर जाकर वसूली कर रही  कंपनी  
भोपाल। बिजली कंपनी ने शुक्रवार को भी बकाया वसूली के तहत घर- घर जाकर वसूली की कार्रवाई जारी रखी।  संभाग में पांच शहर में गुरुवार को 1050 से अधिक बिजली कनेक्शन काटे गए थे। शुक्रवार को करीब 915 कनेक्शन काटे गए। कंपनी ने कुल 2880 से अधिक कनेक्शन अब तक काटे हैं। दो दिन में 672 उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया। वहीं कनेक्शन भी जोड़े गए। काटे गए कनेक्शन पर पांच हजार रुपए से अधिक की राशि बकाया थी। बिजली महाप्रबंधक सिटी सर्कल भोपाल जाहिद खान का कहना है कि 31 मार्च तक वसूली अभियान किया जा रहा है। कार्रवाई इसके बाद भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *