एसजीएसआइटीएस के छात्रों ने एक नवाचार किया, तैयार की हेल्थ केयर डिवाइस, घर बैठे कर सकेंगे शरीर की जांच
इंदौर
श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) के छात्रों ने एक नवाचार किया है। यह घरों में ही स्वास्थ्य की देखभाल करने में सहायक होगा। संस्थान के इंफार्मेशन एंड टेक्नोलाजी (आइटी विभाग) और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर और छात्रों ने मिलकर एक स्मार्ट हेल्थ केयर डिवाइस बनाई है। यह डिवाइस शरीर के तापमान, एसपीओ2 लेवल और दिल की धड़कनों को मापने में सक्षम है। इसके जरिए व्यक्ति अपने घर पर ही इन तीनों चीजों की मानिटरिंग कर सकता है। बायोमेडिकल विभाग के प्रो. विनय मानूरकर ने बताया कि दोनों विभागों ने मिलकर इस डिवाइस को तैयार किया है। यह एक डिजिटल स्टेथोस्कोप है। स्टेथोस्कोप से ट्यूब निकालकर इसे वायरलेस बनाया गया है। स्टेथोस्कोप के पीछे एक सिस्टम लगाया गया है, जो चेकअप की सभी जानकारी मोबाइल में भेज देगा।
मोबाइल एप पर रिपोर्ट भी हो जाएगी तैयार
इस डिवाइस से दूर से ही खड़े होकर व्यक्ति के दिल की धड़कनों की जांच की जा सकती है। साथ ही शरीर के तापमान और एसपीओयू2 के स्तर की भी जांच कर सकते हैं। इसके लिए एक मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। इसमें व्यक्ति की रिपोर्ट की जानकारी मिल जाएगी। मार्केट में यह हेल्थ केयर डिवाइस चार से पांच हजार रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि हमने इसे दो हजार रुपये की लागत में तैयार किया है। इंडस्ट्री लेवल पर इसे तैयार करने पर यह 1500 रुपये में ही तैयार हो जाएगा।
अस्पताल जाने की नहीं होगी जरूरत
ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग अस्पताल नहीं जा पाते, वह इस डिवाइस से रोज अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकते हैं। इससे शरीर की रोज मानिटरिंग की जा सकती है। आगे चलकर इस डिवाइस में रक्तचाप माप को भी एकीकृत करने की योजना है। एसजीएसआइटीएस के निदेशक प्रो. राकेश सक्सेना ने कहा कि इस डिवाइस से हर व्यक्ति घर में रहकर रेगुलर अपना हेल्थ चेकअप कर सकता है। इस डिवाइस को तैयार करने में आइटी विभाग की प्रो. पूजा गुप्ता और छात्रों का सहयोग है।