November 12, 2024

उज्जैन में बुजुर्ग और युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

0

उज्जैन

उज्जैन से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां गेहूं चोरी शक में एक बुजुर्ग और युवक की डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई और फिर जूते पर नाक रगड़वाकर जूते सिर पर रखने के लिए भी कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बुजुर्ग और युवक के साथ जमकर मारपीट की जा रही है। साथ ही दोनों को जूते पर नाक रगड़ने के लिए कहा जा है और फिर उसी जूतो सिर पर रखने के लिए कहा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग और युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और पिटाई करने वाले माहेश्वरी रोड लाइन्स के मैनेजर बताए जा रहे है।

 बताया जा रहा है कि वीडियो नीलगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम जीवनखेड़ी का है। गेहूं चोरी की शंका में दो लोगों के साथ माहेश्वरी रोड लाइन्स के मैनेजर ने अमानवीय व्यवहार करते हुए डंडे से  पिटाई की है। घटना 3 अप्रैल की बताई जा रही है। वीडियो में माहेश्वरी रोड लाइन्स के मैनेजर उत्तम दांगी अपने यहां काम करने वाले बुजुर्ग और ड्राइवर विदिशा निवासी नीलेश धाकड़ की डंडे से पिटाई करते नजर आ रहा है। वीडियो में दांगी नीलेश की डंडे से पिटाई करते हुए उसे जान से मारने की बात कर रहा है। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति उसे बचाने आता है, लेकिन दांगी उसे मना करते हुए नीलेश की डंडे से पिटाई करता रहता है।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पीड़ित युवक ने बताया की उसका नाम नीलेश धाकड़ है ओर उसकी उम्र 22 वर्ष है  और वह विदिशा जिले के तल्लईया मोहल्ले का रहने वाला है। वह और बूजुर्ग दोनों माहेश्वरी रोड लाइन्स के यहां काम करते हैं। माहेश्वरी रोड लाइन्स के तीन जगह आफिस हैं भोपाल, इंदौर और उज्जैन। उज्जैन के नागदा रोड पर जीवनखेड़ी में आफिस है। 3 अप्रैल को उज्जैन में माहेश्वरी रोड लाइन्स के आफिस में उत्तम दांगी ने अनाज चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी। इस दौरान दांगी, नीलेश का गला भी दबा देता है। नीलेश उसे छोड़ने की गुहार लगाता है और आगे से ऐसा नहीं करने की बात भी कहता है। उत्तम दांगी नीलेश से लगातार पूछताछ के दौरान कहा की कितना माल बेचा बोल, मनासा में कितना बेचा, यहां क्यों बेचा, किसकी गलती है, दांगी ने ये भी कहा कि आज के बाद जिन्दा बचेगा तो यहां से जा पाएगा। इसके बाद दांगी, नीलेश और बुजुर्ग को घर के बाहर लेकर आता है और नाक रगड़ने को बोलता है। इसके बाद भी उसका दिल नहीं भरता है तो वो दोनों को जूते से नाक रगड़ने पर मजबूर कर देता है। इसके बाद सिर पर मारने के बाद दोनों को छोड़ देता है।मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी को हिरासत में लेने के लिए जारी किए और फरियादी नीलेश और बुजुर्ग का मेडिकल करवा कर अस्पताल में भर्ती करवाया है।

उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि  युवक नीलेश ड्राइवर का काम करता है और विदिशा का रहने वाला है। उस पर गेहूं के कट्टे चोरी करने के आरोप में पिटाई की गई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों मार्कशीट रिटर्न पर ड्राइवरी का काम करते हैं। इस मामले में बहुत ही कठोर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि जूते जटवाना अमानवीयता है। इसमें अगर और भी लोग शामिल होते हैं या दुकानदार भी शामिल होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *