September 24, 2024

राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दी इंडिया की नियत, जरुरत पड़ी तो भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेगा

0

नईदिल्ली

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को नहीं बख्शेगी और चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपे हों, उनका हिसाब-किताब करेगी. रक्षा मंत्री ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, '20 आतंकवादियों को मारा है? कोई भी आतंकवादी हमारे पड़ोसी देश से अगर भारत को परेशान करेगा या परेशान करने की कोशिश करेगा, या यहां पर आतंकवादी हरकतें करेगा, तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. यदि वो भाग कर पाकिस्तान में जाएगा, तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे.'

राजनाथ सिंह ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' की उस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें भारत द्वारा पाकिस्तान में टारगेटेड किलिंग्स को अंजाम देने का दावा किया गया है. रिपोर्ट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि भारत ने 'उन लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की है, जिन्हें वह अपने प्रति शत्रुतापूर्ण मानता है और 2019 के पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (Research and Analysis Wing) ने इस तरह के (भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले) कम से कम 20 लोगों को ठिकाने लगाया है.'

राजनाथ सिंह की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत ने द गार्डियन की रिपोर्ट का खंडन किया है. विदेश मंत्रालय ने 'द गार्डियन' की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को 'झूठा, दुर्भावनापूर्ण और भारत विरोधी प्रोपेगेंडा' करार दिया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कई मौको पर कहा है कि अन्य देशों में लक्षित हत्याएं 'भारत सरकार की नीति' का हिस्सा नहीं है. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि नई दिल्ली अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का इरादा रखती है, उन्होंने कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया.

उन्होंने कहा, 'भारत ने कभी भी किसी देश के क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश नहीं की है. ये भारत का चरित्र है, लेकिन भारत को बार-बार कोई आंख दिखाएगा, यहां आ कर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा  देने की कोशिश करेगा, तो उसकी खैर नहीं है. अगर कोई भारत या उसकी शांति को खतरा पहुंचाता है, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी कहा है वह बिल्कुल सच है. भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र है और पाकिस्तान भी यह समझने लगा है.'

अब दुश्मन को भी पता है, नया भारत घर में घुसकर मारता है: PM मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राजस्थान के चूरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, 'इससे पहले जब 26 फरवरी, 2019 को यहां आया था तो उसी समय देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. तब चूरू की धरती से मैंने जो शब्द कहे थे, फिर एक बार वीरों की इस धरती से मेरे उन भावों को मैं दौहराता हूं. तब मैंने कहा था… सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने नहीं दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा… मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीष नहीं झुकने दूंगा. आज हमने अपनी सेनाओं को सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट दे दी है. अब दुश्मन को भी पता है कि यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है.'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *