November 26, 2024

उत्तर-पश्चिमी हवा ने फिर बदला शहर का मौसम

0

भोपाल

राजधानी में पश्चिमी और  उत्तर-पश्चिमी  हवा ने शहर का मौसम बदल दिया है। यह सब उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से  हो रहा है। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय तीन मौसम प्रणालियों के असर से अगले 24 घंटों में  फिर से प्रदेश में मौसम का  बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाने लगेंगे।

जबलपुर, नर्मदापुरम सहित प्रदेश के 19 शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है। भोपाल में हल्की बंूदाबांदी हो सकती है। अलग-अलग शहरों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला भी तीन दिन तक बना रह सकता है। मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी हो गया है। हवाओं की रफ्तार भी 20 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है। इसके चलते भोपाल में हल्की तो राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल में तेज बारिश के आसार हैं।

यह 3 प्रणालियां
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना है, उसके साथ एक द्रोणिका भी है। राजस्थान में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त पूर्वी विदर्भ से लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए कोमरीन क्षेत्र तक द्रोणिका बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *