September 25, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ कैश के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार

0

तिरुवनंतपुरम
लोकसभा चुनाव से पहले चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ कैश के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें एक भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि ये लोग चार बैग में भरकर चार करोड़ रुपये कैश ले जा रहे थे। ये तीनों ट्रेन से तिरुनेलवेली जाने वाले थे। तभी फ्लाइंग स्क्वॉड ने उन्हें हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है।

आरोपियों में शामिल सतीश भाजपा का कार्यकर्ता है और एक प्राइवेट होटल का मैनेजर है। उसका भाई नवीन और ड्राइवर पेरुमल कैश लेकर जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि सतीश ने कबूल कर लिया है कि तिरुनेलवेली भाजपा सांसद प्रत्याशी नैनार नागेंतीरन के निर्देश पर वे कैश लेकर जा रहे थे। हालांकि मामले की पूरी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद असली वजह का पता चलेगा।

चेंगालपट्टू डीईओ को मुताबिक, तंबारम रेलवे स्टेशन से चार करोड़ का कैश बरामद किया गया। जांच के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। आचार संहिता के प्रतिबंधों के मुताबिक यह रकम 10 लाख से ज्यादा है। बता दें कि तमिलनाडु में 19 अप्रैल को ही एक चरण में सभी 39 सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जाना एक गंभीर घटना मानी जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु फ्लाइंग स्क्वॉड को गुप्त जानकारी मिली थी कि बड़ी मात्रा में कैश ले जाया जा रहा है। इसके बाद रात में करीब 9 बजे टीम ने रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेकंड एसी कोच के पास में तीन लोगों के पास से बैग में कैश बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *