September 27, 2024

बैतूल में चुनाव से पहले लोकसभा प्रत्याशी का निधन, स्थगित हुआ मतदान

0

बैतूल

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के शोर के बीच मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, अचानक सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान देर शाम उनका निधन हो गया।

बैतूल के सोहागपुर में रहने वाले 48 वर्षीय अशोक भलावी को बहुजन समाज पार्टी ने बैतूल सीट से प्रत्याशी बनाया था। वे मंगलवार को चुनाव वाहन की अनुमति लेने बैतूल आए थे। दोपहर 1.30 बजे वापस घर पहुंचे। सीने में अचानक दर्द के बाद परिजन ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शाम 4 बजे उनकी मौत हो गई। बुधवार को गांव में ही उनकी अंत्येष्टी होनी है। वे पहले भी बसपा से लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बैतूल में प्रत्याशी की मौत के बाद संबंधित सीट पर मतदान निरस्त कर दिए गए हैं। अब इस सीट पर नए सिरे से मतदान की तारीख घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *