जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वस्थ परिचर्चा एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
डिंडोरी
जन शिक्षण संस्थान डिंडोरी द्वारा "चुनाव का पर्व, देश का गर्व" और "स्वस्थ व्यक्ति ,स्वस्थ देश" की अवधारणा को लेकर नगर परिषद शहपुरा में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षिक एवं लाभार्थी उपस्थित होकर 19 अप्रैल को मतदान पर जागरूकता हेतु रंगोली और मेहदी लगा कर मतदान करने का संदेश दिया ।
इस अवसर पर नगर परिषद शहपुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश बिजेवार जी तथा जन शिक्षक अश्वनी साहू जी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के संविधान की विशेषता एवं एकता में अनेकता पर प्रकाश डालते हुए मतदान के महत्व को विस्तार से बताया l संस्थान के निदेशक दिवाकर द्विवेदी ने 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ समाज, स्वस्थ देश के आदर्श को को साकार करने की अपील करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य और लक्ष्य के विषय मे बताया मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिजेवार जी ने मतदान का महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई l
कार्यक्रम का संचालन चंदन चौहान ने किया इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक विवेक साहू श्रीमती शोभना उसराठे श्रीमती विनीता मरावी अपने लाभार्थियों के साथ उपस्थिति रही l लाभार्थियों मैं रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं मतदाता जागरूकता के महत्व को प्रकाशित किया अंत में लाभार्थियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया l