November 27, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना में नया कारनामा दुकान के लिए आवास स्वीकृत

0

देवदरा

शासन की महत्व कांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना जो आवास हीन बेघर बालो के लिए  योजना बनाई है किंतु ये योजना भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गए ।
प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसा ही एक मामला शहर से लगी ग्राम पंचायत देवदरा का है यहां के निवासी समाज सेवी अनिल श्रीवास्तव ने मामले को प्रसाशान के संज्ञान में लाया पंचायतों के जवाब दरों की जनसुनवाई, सी एम हेल्प लाईन एस डी एम आफिस ,में भी शिकायत की किंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई  .
वहा  के सरपंच की दबंगई के चलते प्रधानमंत्री आवास को  आवास ना बना कर दुकान बना दिया गया । यह  मामला पुराना है पर विचारणीय है किस तरह से जबवदार तमाशबीन बने हुए हैं, ग्राम देवदरा के जीबी वार्ड क्रमांक 20 में स्कूल के सामने प्रधानमंत्री आवास के तहत दो दुकानों का निर्माण कब्जा करके किया गया है सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इसकी शिकायत जब निर्माण कार्य होता रहा था कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में दिनांक 2, 8, 2022 को की गई थी इसी प्रकार  21, 10, 2022 को एसडीएम कार्यालय मंडला में भी की गई थी एवं इनके विरुद्ध तहसील कार्यालय में 20.7.2022 को प्रकरण भी पंजीकृत कराया गया था

जहां इन्होंने अपना लिखित बयान दर्ज कराया है कि मेरे द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन क्रमांक 18 28 77 71 में भी की गई आश्चर्य तब हुआ जब प्रधानमंत्री आवास पोर्टल में भी निर्माण की जा रही दुकानों की फोटो डालकर पूरा पेमेंट कर दिया गया जबकि प्रधानमंत्री आवास के तहत किसी भी प्रकार की दुकान नहीं बनाई जा सकती यह कार्य मात्र ग्राम पंचायत देवदरा एवं मंडला जैसे जिले में ही हो पाना संभव है ग्राम पंचायत देवदरा में सीमाओं से अधिक भ्रष्टाचार है परंतु राजनीतिक पार्टी का संरक्षण के  चलते जबावदार अधिकारी मूक बधीर बन कर तमाशबीन बने हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed