डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर कसा तंज, रेस की नहीं रेस्ट की जरुरत
भोपाल
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि कमलनाथ की उम्र रेस की नहीं रेस्ट की है। कमलनाथ ने अगर सरकार में रहते हुए प्रदेश में विकास के कार्योंं की रेस लगाई होती तो कांग्रेस पार्टी नहीं टूटती। कांग्रेस सरकार में विकास के कार्य केवल कागजों पर ही हुए। उन्होंने सवाल किया कि पूर्व सीएम कमलनाथ वोट नहीं करने की अपनी परंपरा को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी जारी रखेंगे ? साथ ही मंत्री मिश्रा ने लोगों से अपील की कि 13 जुलाई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सभी मतदाता मतदान जरूर करें।
राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए प्रदेश में प्रभारी बने मंत्री नरोत्तम
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मुझे प्रदेश में प्रभारी बनाना संगठनात्मक व्यवस्था का अंग है और इसके लिए वे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए पहली बार जनजातीय वर्ग से उम्मीदवार बनाई गई द्रौपदी मुर्मू के लिए सभी विधानसभा सदस्यों को अंतरात्मा की आवाज पर वोट करना चाहिए।