रेलवे की सौगात जबलपुर से कन्याकुमारी, हरिद्वार के बीच चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल
जबलपुर
इंडियन रेलवे गर्मी की छुट्टियों में अपने घर या सैर-सपाटे के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रख रहा है. रेल प्रशासन ने जबलपुर से कन्याकुमारी और हरिद्वार के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसी तरह रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन का भी शेड्यूल जारी किया है.
रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर के मध्य अप्रैल से जुलाई तक के लिए 16-16 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर प्रस्थान टर्मिनेट होकर दोनों दिशाओं में कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 31 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को जबलपुर स्टेशन से सायं 18:55 बजे प्रस्थान करेगी. यह कटनी 20:13 बजे, मैहर 21:08 बजे, सतना 21:40 बजे पहुंचकर चित्रकूट, बांदा, कानपुर सेन्ट्रल होते हुए गुरुवार को दोपहर 13:20 बजे हरिद्वार स्टेशन पहुँचेगी.
वापसी में यही ट्रेन गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 01 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को हरिद्वार स्टेशन से शाम 16:20 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह सतना 08:30 बजे, मैहर 09:00 बजे, कटनी 09:50 बजे और शुक्रवार को 11:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
ये दोनों स्पेशल ट्रेनें कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरुआसुमेरपुर, कानपूर सेन्ट्रल, उन्नाव, बलमु, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे.
जबलपुर से कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-कन्याकुमारी-जबलपुर के मध्य अप्रैल से जुलाई तक के लिए 15-15 ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर प्रस्थान/टर्मिनेट होकर दोनों दिशाओं में नैनपुर, गोंदिया, बल्लारशाह एवं चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-कन्याकुमारी स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से 25 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को जबलपुर स्टेशन से सायं 16:25 बजे प्रस्थान कर नैनपुर 19:31 बजे, गोंदिया 21:30 बजे पहुंचकर अगले दिन बल्लारशाह 02:00 बजे पहुंचकर विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर होते हुए शनिवार को प्रातः 04:45 बजे कन्याकुमारी स्टेशन पहुंचेगी.
वापसी ये यही ट्रेन 02121 कन्याकुमारी-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को कन्याकुमारी स्टेशन से 19:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह चेन्नई एग्मोर 08:50 बजे, बल्लारशाह 23:10 बजे पहुंचकर तीसरे दिन गोंदिया 03:10 बजे, नैनपुर 05:03 बजे और सोमवार को 08:40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेन नैनपुर, गोंदिया, बल्लारशाह, विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर, विल्लुपुरम, तिरुच्चिराप्पल्ली एवं तिरुनेवेली स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
रीवा-सीएसएमटी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 15-15 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है. यह पश्चिम मध्य रेल के रीवा स्टेशन से प्रारम्भ/टर्मिनेट होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गंतव्य को जायेगी.इस समर स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे.
गाड़ी संख्या 02185 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 28 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को रीवा स्टेशन से शाम 16:00 बजे प्रारम्भ होकर सतना 16:55 बजे, मैहर 17:25 बजे, कटनी 18:15 बजे, जबलपुर 19:40 बजे, नरसिंहपुर 20:48 बजे, गाडरवारा 21:18 बजे, पिपरिया 21:53 बजे, इटारसी 23:20 बजे और अगले दिन हरदा 00:22 बजे पहुंचकर भुसावल 04:00 बजे होते हुए और सोमवार दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02186 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से 29 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 21:30 बजे पहुँचकर अगले दिन हरदा 01:15 बजे, इटारसी 02:35 बजे, पिपरिया 03:40 बजे, गाडरवारा 04:02 बजे, नरसिंहपुर 04:45 बजे, जबलपुर 06:40 बजे, कटनी 08:05 बजे, मैहर 09:00 बजे, सतना 09:40 बजे और मंगलवार को 11:50 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच हैं.यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.